*लगातार बारिश से शिवनाथ नदी हुआ जलमग्न, एनीकट डुबा गांवों का आपसी संपर्क दूटा, खण्ड वर्षा से देवकर-अंचल पानी से लबालब*
*देवकर:-* भीषण गर्मी में सूखे की मार झेल नदी-नालों में अब लगातार बारिश से पानी का जलस्तर में दिन-प्रतिदिन उछाल आने लगा है। जिसमें नगर देवकर समीपवर्ती ग्राम कुम्हिगुड़ा में इन दिनों शिवनाथ नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय इलाके को ब्लॉक मुख्यालय बेरला से जोड़ने वाला एकमात्र एनीकट (रपटा) डूब चुका है। पानी की लहरे एनीकट से कई फिट ऊपर चल रही है। उल्लेखनीय है कि बेरला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कुम्हिगुड़ा में ज़िले की सदाबहार शिवनाथ नदी एवं उसकी सहायक सुरही नदी का संगम स्थल है, जो एनीकट से कुछ मीटर पूर्व में स्थित है। जिसके कारण एनीकट के समीप पानी का बहाव काफी तेज रहता हैं।जबकि इसी दरम्यान क्षेत्र में विगत तीन-चार दिनों से जमकर खण्ड वर्षा बरस रही है।जिसके कारण खेत-खलिहान भी पूरी तरह डूबे नज़र आ रहे है। वही इन दिनों देवकर अंचल के ग्राम जामगांव, डेहरी, बासीन, बचेड़ी, नवकेशा, लुक, पेण्ड्रावन, गाडाडीह, मोहगांव, राखी जोबा, खिशोरा, चोंगी खपरी, बुडेरा, कोदवा, काँचरी, मौहाभाठा, भोजेपारा, बुधवारा, खुरुसबोड, कोहकाबोड, डंगनिया, साल्हेपुर, परपोड़ा, देवरी, भरनी, राजपुर, बुन्देली, हरडुवा, अकलवारा, घुघुवाडीह इत्यादि इलाकों में जमकर हुई बारिश से नदी-नाले एवं तालाब लबालब नज़र आ रहे है।