छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
ट्राफिक एएसपी कविलाश टंडन का रायपुर ट्रांसफर अब विश्वास चन्द्राकर संभालेंगे भिलाई ट्राफिक की कमान
भिलाई। बुधवार को प्रदेश के गृहमंत्रालय द्वारा प्रदेश के 44 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं डीएसपी का स्थानांतरण किया गया जिसमें कविलाश टंडन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्राफिक भिलाई को मुख्यमंत्री सुरक्षा रायपुर में और उनकी जगह विश्वास चन्द्राकर एडिशनल एसपी ट्राफिक रायपुर को एएसपी ट्राफिक भिलाई में पदस्थ किया गया है। वहीं श्रीमती सोनिया धरड़े डीएसपी मुख्यालय दंतेवाड़ा को एएसपी आईजी कार्यालय दुर्ग रेंज, बालोद की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम को उप सेनानी 7वी वाहिनी छसत्रबल भिलाई में पदस्थापित किया गया है।