भिलाई इस्पात संयंत्र में शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन


भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा आज 05 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर सिविक सेंटर स्थित कला मंदिर में भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भिलाई के शिक्षण और शिक्षा कार्य से जुड़े 32 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में बीएसपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिर्बान दासगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में संयंत्र के निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर, महाप्रबंधक प्रभारी परियोजनाएँ ए के भट्टा, महाप्रबंधक नगर प्रशासन पी के घोष सहित संयंत्र के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस दौरान मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता एवं अन्य गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं एसएसएस, सेक्टर-10 के बच्चों द्वारा गुरूवंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बच्चों को गढऩे में, शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे एक समाज सुधारक के रूप में भी अपना योगदान देते आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भिलाई एजुकेशन हब के नाम से जाना जाता है। जहाँ के स्कूलों से शिक्षा अर्जित किये विद्यार्थी देश ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में भिलाई के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं। उन्होंने एक दोहे का उदाहरण देते हुए शिक्षकों के रोल पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री जी एस चांदवानी और श्रीमती पुष्पा मैसी का सम्मान किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सहायक महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती वैशाली सुपे ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए बीएसपी स्कूलों की उपलब्धियों पर संक्षिप्त जानकारी दी। समारोह में मुख्य अतिथि दासगुप्ता एवं समारोह में उपस्थित कार्यपालक निदेशकों ने विभिन्न बीएसपी स्कूलों सहित डीपीएस भिलाई, डीएव्ही नंदिनी और राजहरा स्कूलों के 32 शिक्षण कार्य से जुड़े सदस्यों जिसमें प्रिंसिपल, शिक्षक और सहायक स्टॉफ शामिल हैं, उन्हें शिक्षक दिवस पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सरिता बहल ने किया।