छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शिक्षक दिवस पर नंदा को शिक्षादूत व प्रज्ञा को मिला ज्ञानदीप सम्मान

दुर्ग। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 70 शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर गुरुवार को बीआईटी कॉलेज में जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित समारोह में सम्मान किया गया। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समारोह के मुख्य अतिथि थे। शहर विधायक अरुण वोरा, संभाग आयुक्त दिलीप वासनीकर भी मौजूद थे। सम्मानित शिक्षकों में 55 शिक्षकों का संभाग व 15 शिक्षकों का जिला स्तर पर सम्मान किया गया। इसके अलावा संभाग के 5 शिक्षकों को शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया। दुर्ग जिला स्तर पर शा. प्राथमिक शाला सिरसाखुर्द में पदस्थ शिक्षिका नंदा देशमुख को शिक्षादूत और शा. पूर्व मा. शाला हनोदा की शिक्षिका प्रज्ञा सिंह को ज्ञानदीप सम्मान से सम्मानित किया गया। शिक्षिका नंदा देशमुख ने सपेरा बस्ती के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोडऩे का उल्लेखनीय कार्य किया है, जबकि शिक्षिका प्रज्ञा सिंह को स्कूल में स्वयं के प्रयास से इंटीग्रेडेड मैथ्स लैब का निर्माण करने के लिए यह सम्मान दिया गया है। मैथ्स लैब के माध्यम से शिक्षिका प्रज्ञा सिंह ने विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति रुचि जागृत करने का कार्य किया है। इसके अलावा समारोह में अन्य शिक्षक-शिक्षिका सम्मानित किए गए। इस अवसर पर जिलेभर से शिक्षाविद व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button