छत्तीसगढ़

जरूरत मंद एवं थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति द्वारा 28 यूनिट रक्तदान* बिलासपुर

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
*जरूरत मंद एवं थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति द्वारा 28 यूनिट रक्तदान*
बिलासपुर
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति की स्थापना दिवस के अवसर पर आज 10 जुलाई को हंसवाहिनी ब्लड बैंक सरकंडा बिलासपुर में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया ।समिति की संस्थापक घनश्याम श्रीवास की अगुवाई में यह सफल आयोजन किया गया। घनश्याम श्रीवास ने कहा कि रक्तदान महादान है हर मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान कर हम दूसरों की जान बचा सकते हैं।आज के सभी रक्तवीरों को नेक काम के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बताया कि थैलेसीमिया से बचने के लिए शादी से पहले हर लड़का और लड़की और हर गर्भवती महिला का भी ब्लड टेस्ट कराना चाहिए। हर तीन महीने बाद रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान से जहां हम किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाने में सहायता करते हैं। वहीं नियमित रक्तदाता को भी कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है। सक्रिय संचालक मनोज कश्यप गुरुजी ने बताया कि जिस दिन हर व्यक्ति रक्तदान करने लगेगा उस दिन खून की कमी के कारण देश में एक भी जान नहीं जाएगी, क्योंकि अधिकतर लोगों की जान समय पर रक्त ना मिलने के कारण जाती है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को साल में तीन से चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। आज के रक्तदान दाता जितेन्द्र कश्यप,उमेश साहू, दुर्गेश श्रीवास, दुष्यंत साहू, कैलाश धुरी, संदीप धुरी, हरीश धुरी, रामेश्वर पाली,आशीष श्रीवास,अजीत सिंगरौल, उधो सिंह, जितेश कौशिक, प्रशांत निर्मलकर, सरफराज खान, रवि गोस्वामी, परमेश्वर साहू, अखिलेश लोखंडे, दीपक सिंह, सुनील यादव, गजानन वैष्णव,आदिल, हासिफ, रोशन नेताम, शिवराज गोस्वामी सहित 28 यूनिट रक्तदान कर ब्लड बैंक में जमा गया। समिति के सभी संचालक गण संदीप यादव, मनोज कश्यप,आकाश यादव,पप्पू साहू, दुर्गेश साहू, राहुल श्रीवास, ओंकार साहू, डॉ.नरेंद्र पटेल, अजय श्रीवास,अभय पांडेय, रमेश साहू, सोभनाथ साहू, मनोज जायसवाल, तीज राम ध्रुव, प्रभात सेन, ओम प्रकाश जायसवाल,कैलाश धुरी,दुष्यंत साहू,शिवदास कीर्ति कुमार जायसवाल,मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू, कुशाल सोनकर,कान्हा साहू,रोशन नेताम, आदि उपस्थित रहे सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किए ताकि अधिक से अधिक रक्तदान हो सके।

Related Articles

Back to top button