Uncategorized

*सुगम मतदान बनाने एवं बेहतर सुविधा प्रदान करने जिला/विधानसभा स्तरीय समिति का गठन किया गया*

बेमेतरा:- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के परिपालन में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ‘‘कोई मतदाता न छूटे’’ के ध्येय वाक्य के दृष्टिगत मतदान प्रक्रिया को दिव्यांग मतदाताओं के अनुकुल ‘‘सुगम मतदान’’ बनाने एवं बेहतर सुविधा विस्तार के प्रबंधन हेतु जिला/विधानसभा स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार शुक्ला होंगे एवं सदस्यों में उप संचालक समाज कल्याण विभाग अजय कुमार गेडाम, जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा, जिला अध्यक्ष निःशक्तजन संघ बेमेतरा रामलाल साहू, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्मल सिंह, सी.एम.ओ. नगर पालिका परिषद बेमेतरा होरी सिंह ठाकुर, उप संचालक जनसम्पर्क विभाग सी. एल. लोन्हारे शामिल है।

इस तरह जिले में विधानसभा स्तरीय समिति का भी गठन किया गया है। इनमें विधानसभा 68 साजा के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.)/निर्वा. रजि. अधिकारी साजा धनराज मरकाम का अध्यक्ष बनाया गया है। समिति के सदस्यों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा कांति ध्रुव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नं.पं. साजा आर. एल. सुधाकर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी साजा लीलाधर सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग साजा बी. एल. पटेल एवं ईआरओ द्वारा चयनित अन्य सदस्य होंगे। विधानसभा 69 बेमेतरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.)/निर्वा. रजि. अधिकारी बेमेतरा युगल किशोर उर्वशा को अध्यक्ष बनाया गया है। समिति के सदस्यों में अनुविभागीय अधिकारी (रा.)/निर्वा. रजि. अधिकारी बेरला संदीप ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा रवि कुमार, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा डी. एल. डहरिया, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बेरला डी. आर. खरे, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग बेमेतरा भावेश सिंह एवं ईआरओ द्वारा चयनित अन्य सदस्य शामिल है।

विधानसभा 70 नवागढ़ के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.)/निर्वाचन अधिकारी नवागढ़ प्रवीण तिवारी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। समिति के सदस्यों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़ प्रज्ञा यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत नवागढ़ डी. एल. बर्मन, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ सदस्य लोकनाथ बांधे, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग नवागढ़ यू.के. देवांगन एवं ईआरओ द्वारा चयनित अन्य सदस्य शामिल हैं।

जिला स्तरीय समन्वयक अजय कुमार गेडाम उप संचालक समाज कल्याण विभाग को बनाया गया है। विधानसभा/लोकसभा के कार्यकाल समाप्त होने के 06 माह के अवधि पूर्व से समिति की बैठक माह में एक बार तथा विधानसभा/लोकसभा के कार्यकाल समाप्ति के पश्चात् की अवधि हेतु 03 माह में कम से कम एक बार समिति की बैठक आयोजित किया जाना है। गठित समिति का कार्यकाल 02 वर्ष का होगा।

Related Articles

Back to top button