छत्तीसगढ़

जिले में मनाया जा रहा है जल गुणवत्ता पखवाड़ा

जिले में मनाया जा रहा है जल गुणवत्ता पखवाड़ा

बिलासपुर 8 जुलाई 2022

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल गुणवत्ता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज जिले के विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम पंचायत नेवरा में यह कार्यक्रम जल जीवन मिशन के अंतर्गत आयोजित किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में लोगों को दूषित जल से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराते हुए, जल गुणवत्ता एवं स्वच्छता सम्बंधी जानकारी दी गई।
जल गुणवत्ता पखवाड़ा के अंतर्गत हैंडपंप का क्लॉरिनेशन किया गया एवं जल परीक्षण करके दिखाया गया कि कैसे जल परीक्षण कर सकते है। कार्यक्रम के तहत् शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में छात्र-छात्राओं को जल गुणवत्ता एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शपथ दिलाई गई।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button