दुर्ग जिला पंचायत सचिव संघ के द्वारा ग्राम मुरमुंदा में मनाया गया स्थापना दिवस
अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट
दुर्ग / आज पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर पुरे प्रदेश भर में पंचायत सचिव संघ ने जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजन कर स्थापना दिवस व सम्मान समारोह का आयोजन किया | कार्यक्रम का आयोजन दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुरमुंदा के मंगल भवन में किया गया | जहा सुबह से ही धमधा, दुर्ग व पाटन ब्लाक के सचिवों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई | कार्यक्रम का शुभारम्भ दोपहर 12 बजे से शुरू कर दिया गया, जहा लगातार ब्लाक व जिले के जनप्रतिनिधिओं की आवाजाही देखने को मिली, इस आयोजन में मुख्य रूप से दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव, पाटन जनपद अध्यक्ष राम बाई सिन्हा व पाटन जनपद उपाध्यक्ष देवेन्द्र चंद्रवंशी, जिला पंचायत सभापति योगिता चंद्राकर, दुर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, धमधा जनपद पंचायत अध्यक्ष सरस्वती रात्रे, दुर्ग मंडी बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी साहू भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए जहा सचिव संघ के द्वारा फुल माला व गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिवादन किया गया, इसके साथ ही सचिव संघ के द्वारा उपस्थित अतिथियों को प्रतिक चिन्ह भेट किया गया !
मुख्यअतिथि रहे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तो पीएचई मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने की अध्यक्षता
सचिव संघ के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में शामिल होने बतौर मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पहुचे जहा कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएचई मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने की, कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराने पहुचे मंत्रियों का सचिव संघ के दुर्ग जिला अध्यक्ष महेंद्र साहू समेत सचिव संघ के पदाधिकारियों ने जमकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवम् छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर की गई | जिसके पश्चात् मंत्रियो का सम्मान फुल माला व पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया, कार्यक्रम के दौरान सचिव संघ के द्वारा सचिव का शासकीयकरण किये जाने की मांग को लेकर मंत्रियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा, वही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व पीएचई मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने सचिव संघ की मांग पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर सचिवों के शासकीयकरण को लेकर अपनी सहमती देने की भी बात कही | इस अवसर पर अहिवारा विधान सभा क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हीरा वर्मा, सेवादल कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक मुख्य रूप से उपस्थित रहे | कार्यक्रम के समापन में सचिव संघ के द्वारा उपस्थित मंत्रिओं व जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह साल व श्रीफल भेट कर सम्मान किया गया |