छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शाउमा शाला जामुल में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया

भिलाई। नगर पालिका परिषद जामुल क्षेत्रांतर्गत संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन शाउमा शाला जामुल के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जामुल नगर पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर थे। प्रवेश उत्सव एवं वृक्षारोपण के अवसर पर नपा अध्यक्ष ठाकुर ने कहा विगत दो वर्षो के अंतराल के बाद हम आज अपने छोटे बच्चों के विद्या अध्ययन का त्यौहार प्रवेश उत्सव मना रहे है।

 

क्योंकि पिछले दो वर्षो में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हमारे देश भारत में ही नही बल्कि विश्व में भयावह स्थिति थी। इस कष्टमय दो वर्षो में हमने अपने हर उस दौर को खोया है। जो कि सबके भविष्य के लिए अच्छा होता आज बच्चों के संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव में उपस्थित सभी बच्चों से आग्रह करता हूं कि वो मन लगाकर पढाई करे एवं समय की महत्ता को समझें। क्योकि विद्या अध्ययन के लिए शाला का हर पल कीमती होता है। साथ ही मै हमारे देश के राष्ट्र निर्माताओं गुरूजनों को भी आग्रह करता हुं कि वे  स्वयं के बच्चे मानकर विद्या अध्ययन के साथ नैतिक शिक्षा भी अवश्य प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button