छत्तीसगढ़राजनीतिक

सियासत दर्पण न्यूज़,कहावत आज सही होते दिख रहा है , कांग्रेस नेत्री सुश्री पार्वती साहू

 

रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,कहावत आज सही होते दिख रहा है , कांग्रेस नेत्री सुश्री पार्वती साहू , रास्ट्रीय सचिव , राष्ट्रीय मजदुर कांग्रेस ने प्रशासन को आड़े हाँथ लेते हुये नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि एक साहू समाज के पिडिता महिला आशा देवी साहू न्याय के लिये 2017 से लगातार प्रशासन से गोहर लगा रहे है , लेकिन अभी तक न्याय नही मिल पाया है , छत्तीसगढ़ में डिप्टी कलेक्टरो का भरमार होते हुये भी बलौदाबाजार जिला के प्रशासन को एक भ्रस्ट अधिकारी नरेंद्र बंजारा जिसका मामला हाई कोर्ट बिलासपुर में विचाराधीन होने के बाद भी 28 मई 2022 को डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र बंजरा को अनुविभागीय अधिकारी बना देना , छत्तीसगढ़ व देश के कौन से कानून में लिखा है कि जिस अधिकारी का विभागीय जाँच चल रहा हो , जिस अधिकारी का मामला हाई कोर्ट बिलासपुर में लंबित हो , उस अधिकारी को डिप्टी कलेक्टर बलौदाबाजार से
दिनाँक 28/05/2022 को कार्यालय भाटापारा में अनुविभागीय अधिकारी – बना दिया गया है । मामला हाई कोर्ट से निराकरण तक नरेंद्र बंजारा को अनुविभागीय अधिकारी के पद से हटाने के मांग को लेकर 07 जुलाई 2022 से अनिश्चिन्त कालीन के लिये राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन की तैयारी लगातार 20 – 22 रोज से किया जा रहा था , लेकिन अंतिम समय मे प्रसासन ने धरना प्रदर्शन के अनुमति नही दिया गया, जिससे सिद्ध होता हैं कि प्रसासन एक भ्रस्ट अधिकारी के सामने झुका हुआ है। कांग्रेस नेत्री सुश्री पार्वती साहू , रास्ट्रीय सचिव रास्ट्रीय मंजूर कांग्रेस , पिडिता आशा देवी साहू , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर न्याय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष / संयोजक आनंद राम साहू , लुकेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ आरंग के युवा प्रकोष्ठ , जिला साहू संघ रायपुर के ऑडिटर तुलेश्वर साहू , आरंग तहसील के बैहार निवासी शब्दशरन साहू ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी , राज्यपाल माननीया सुश्री अनुसुइया उइके जी से मांग की हैं , नरेंद्र बंजारा के मामला हाई कोर्ट बिलासपुर में लंबित हैं , जिसका निराकरण होते तक अनुविभागीय अधिकारी के पद से तत्काल हटाया जाये, और छत्तीसगढ़ में भ्रस्ट लोगो की नहीं – कानून का राज हैं , ये कहावत को चरितार्थ किया जाये।

Related Articles

Back to top button