छत्तीसगढ़राजनीतिकरायपुर

कैबिनेट श्री अकबर आज कबीरधाम जिले को देंगे अनेकों सौगात, भेंट-मुलाकात और पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रमों में होंगे शामिल

कैबिनेट श्री अकबर आज कबीरधाम जिले को देंगे अनेकों सौगात, भेंट-मुलाकात और पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रमों में होंगे शामिल

कैबिनेट मंत्री श्री अकबर का कवर्धा नगर में अनेकों कार्यक्रम

कवर्धा, 08 जुलाई 2022। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर आज शुक्रवार को अपने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। श्री अकबर आज कवर्धा शहर में आयोजित अनेकों कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा जिले के विकास क्रम को बढ़ाते हुए अनेको सौगाते भी देंगे। श्री अकबर शहर में व्यक्तिगत भेंट मुलाकात भी करेगें।

केबिनेट मंत्री श्री अकबर सबसे पहले 1: 30 बजे कलेक्टोरेट कार्यालय में पहुँच कर जिले के शाला संगवारी को प्रमाण पत्र वितरण करेंगे। इसके बाद 1:45 बजे जिला वन कार्यालय में वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्यों के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 2 बजे कृषि उपज मंडी कवर्धा में मंडी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्यों के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा कृषि उपज मंडी के सामने तालपुर में सामाजिक भवन का लोकार्पण करेंगे। श्री अकबर इसके बाद स्वर्गीय श्री छेदी लाल सोनी के निवास में पहुँच कर परिजनों से भेंट मुलाकात करेंगे। 3: 45 बजे अपने विधायक कार्यालय पहुचेंगे तथा कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के समुचित विकास और जन आकांक्षाओ के अनुरूप विकास नए आयामों पर जनप्रतिनिधियों, पार्षदों से व्यक्तिगत भेंट वार्ता करेंगे। श्री अकबर इसके पश्चयात खालसा भवन में श्रीमती विजय लक्ष्मी के सुपुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। शाम 5: 45 बजे ग्राम घोटिया में नवीन प्राथमिक स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद छिरहा मार्ग में निर्माणाधीन भवन का अवलोकन करेंगे।

Related Articles

Back to top button