Uncategorized

*एएसपी ने ली आगामी छ.ग. पंचम विधानसभा सत्र को लेकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई*

बेमेतरा:- जिला मुख्यालय बेमेतरा से पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के द्वारा आगामी छ.ग. पंचम विधानसभा सत्र को लेकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई। जिसमें समस्त थाना / चौकी प्रभारियो को वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पत्रों का अवलोकन करने एवं विधान सभा सत्र के दौरान पुछे गये प्रश्नो के संबंध में तत्काल जानकारी बनाकर सही समय सीमा में भेजने आवश्यक निर्देश दिए।

उक्त बैठक में निरीक्षक हरप्रसाद पांडेय, सी.आर. ठाकुर, अंबर सिंह, पुष्पेन्द्र भट्ट, अंजोर दास चतुर्वेदी, उप निरीक्षक नासिर खान, टी. आर. कोसिमा, डी.एन. सिंह, राकेश साहू, अंजोर साहू, रंजित प्रताप सिंह, एसपी रीडर विनोद शर्मा, प्रधान आरक्षक सुरज भान सिंह तथा जिले के अन्य थाना/चौकी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button