*शासन की योजनाओं का करें बेहतर क्रियान्वयन-कलेक्टर शुक्ला*
बेमेतरा:- नव पदस्थ कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। सर्वप्रथम अधिकारियों से परिचय प्राप्त उपरांत बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई। इस दौरान उन्होने अधिकारियों से जिले में संचालित शासन की विभिन्न योजनाओं का विभागवार जानकारी ली और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। जिलाधीश ने कहा कि शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले इस दिशा में अधिकारी परस्पर समन्वय से कार्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होने जिले मे विकास के गति को आगे बढ़ाने के संबंध में कहा कि शासन की योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन पर फोकस रहेगा साथ ही प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर जिलेवासियों को लाभांवित करने पर जोर रहेगा। उन्होने कहा कि गौठानों को आजीविका गतिविधियों का केन्द्र बनाकर ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के कार्याें को भी लगातार संचालित किया जायेगा। इस दौरान उन्होने खाद्य विभाग को पात्र हितग्राहियों के पात्रतानुसार राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के विधानसभावार प्रस्तावित भेंट-मुलाकात दौरा कार्यक्रम के तैयारियों की जानकारी ली। उन्होने कहा कि सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र पूर्ण कर लेवें। उन्होने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षकों के साथ बेहतर संचालन किया जाये। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश एवं स्टाफ की भर्ती के संबंध में जानकारी ली। जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, किसानों से जुड़ी समस्याओं के अलावा अन्य महत्वपूर्ण कार्याें को प्राथमिकता दी जायेगी। शासन के कृषि आधारित योजना का लाभ किसानों तक अवश्य पहुंचे। उन्हे खाद-बीज का सामना न करना पड़े। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोविड टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। फ्रंट लाईन वर्कर्स को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी से हाई/हायर सेकण्डरी स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शत्-प्रतिशत टीकाकरण पर विशेष रुप से जोर दिया साथ ही स्कूली बच्चों के आय एवं जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी ली। सीएमओ से जिले के नगर पंचायतों में धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर के संचालन के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि नागरिकों को किफायती दर पर दवा उपलब्ध हो। कृषि विभाग के अधिकारियों से अधिक दर पर खाद की बिक्री की शिकायत मिलने पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उप सचालक कृषि ने बताया कि जिला स्तर पर एक टीम गठित है जो समय-समय पर खाद एवं दवा दुकानों का निरीक्षण करते हैं। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक से जिले में निराश्रित पेंशन के संबंध में जानकारी ली और समय पर इसका भुगतान करने के निर्देश दिए। खेल अधिकारी से राजीव युवा मितान क्लब के संबंध में जानकारी ली। खेल अधिकारी ने बताया कि जिले में 450 राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर लिया गया है। जनपद पंचायत के सीईओ से रोका-छेका अभियान के संबंध में जानकारी ली।