छत्तीसगढ़

भाजपा सेवा सप्ताह के रूप मे मना रही मोदी का जन्मदिन कर रही विविध आयोजन

*भाजपा सेवा सप्ताह के रूप मे मना रही मोदी का जन्मदिन कर रही विविध आयोजन*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन था इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी इसके लिए खास तैयारियां की थी बीजेपी ने इस मौके को सेवा सप्ताह के रूप मे मना रही हैं रोज भाजपा के कार्यकर्ता प्रत्येक वार्डों में सेवा के अलग अलग कार्य कर रहे हैं मोदी के जन्मदिन पर सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में पौधे लगाए गए साथ ही पौधों की रक्षा का भी संकल्प लिया गया कार्यकर्त्ताओ ने गरीब बस्ती, वृध्दजनों, दिव्यांगों को फल वितरण किया
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अनिल माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन से प्रेरणा लेकर बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनसेवा के कार्य में तत्परता से लगा हैं कोरोना संकट को देखते हुए सामूहिक कार्यक्रम न करते हुए प्रत्येक वार्ड मे सभी कार्यकर्ता अपने स्तर पर सेवा संकल्प सप्ताह पूरा कर रहे हैं
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ. रघुनंदन तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन कड़ी मेहनत, सेवा, और संघर्ष का प्रतिबिंब हैं। हमें उनसे ऊर्जा और प्रेरणा मिलती हैं, यह साप्ताहिक ही नही राजनीतिक जीवन में सतत सेवा करने वाला संकल्प होना चाहिए
पूर्व अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बताया कि कोरोना संकट व शहर में फैलते संक्रमण को देखते हुए अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम किया गया
पार्षद नीतू कोठारी ने कहा कि मोदी का जीवन गजब का व्यक्तित्व हैं, आश्चर्य होता हैं, इस उम्र में उनके परिश्रम को देखकर। साथ ही मुझे लगता हैं स्वामी विवेकानन्द जी के बाद मोदी ही ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे सर्वाधिक युवा प्रेरित हैं
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ रघुनंदन तिवारी, सांसद प्रतिनिधि अनिल माहेश्वरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, प्रभारी सतीश कसार, पूर्व महामंत्री विकास तम्बोली, दीपेश साहू, कन्या शक्ति संयोजिका निशा चौबे, पार्षद नीतू कोठारी, देवराम साहू, सोमनाथ ध्रुव,अनिल छाबड़ा, अमरीका निर्मलकर, शेखर वर्मा सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्तिथ थे

Related Articles

Back to top button