देश दुनिया

लोहर्सी स्कूल में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन विधायक द्वारा

*लोहर्सी स्कूल में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन विधायक द्वारा *…………………………… शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय *लोहर्सी ( सोन* ) में ए.सी.सी.सीमेंट फैक्ट्री चिल्हाटी द्वारा *विद्यालय शिक्षा केंद्र* का उद्घाटन मस्तूरी विधायक श्री *कृष्णमूर्ति बांधी* के हाथों से हाई स्कूल , हायर सेकंडरी व प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का मां सरस्वती के छाया चित्र पर विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश तिवारी जी उपस्थिति विद्यार्थियों द्वारा राज्य गीत अरपा पैरी के धार..…… गीत से कार्यक्रम की शुरुवात किया गया । इस अवसर पर शिक्षको द्वारा सांस्कृतिक मंच पर सेड निर्माण, विद्यार्थियों के लिए सायकल सेड निर्माण हेतु विधायक जी से आग्रह किया गया। और विद्यालय परिवार के तरफ से तुलसी का पौधा स्मृति चिन्ह के रूप में श्रद्धा सुमन भेंट किया गया। आज के कार्यक्रम में अध्यक्षता करते विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के.डहरिया, साथ ही सीमेंट फैक्ट्री के पदाधिकारीगण , मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री पाल सिंह कंवर, प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्री प्रेम कुमार बघेल , साथ ही शिक्षक वृंद श्री एन. पी.पटेल, के.के.पटेल, एस. एन.साहू, आर.के.यादव, सी.आर.कश्यप, के. एम. पांडल , श्रीमती अरुणा भैना, रामचरण ध्रुव, रूपेंद्र कुमार पटेल, अशोक कुमार सन्नाड्य, ओम कुमार दुबे, नरेंद्र दिनकर । इत्यादि बहुत से विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह जानकारी विद्यालय के व्यायाम शिक्षक *विजय रत्नाकर* ने दिया।

Related Articles

Back to top button