छत्तीसगढ़
ग्राम डबराभाट में स्थित जलाशय, जलसंसाधन संभाग कवर्धा के अधीन
ग्राम डबराभाट में स्थित जलाशय, जलसंसाधन संभाग कवर्धा के अधीन
कवर्धा, 04 जुलाई 2022। प्रभारी खनिज अधिकारी ने बताया कि ग्राम डबराभाट में स्थित जलाशय, जलसंसाधन संभाग कवर्धा के अधीन है। कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग कवर्धा की सहमति के आधार पर सरोधा मुख्य नहर एवं खपरी वितरक शाख नहर निर्माण के लिए 13 हजार घन मीटर मुरूम की परिवहन की अनुमति ठेकेदार को प्रदान किया गया। ठेकेदार द्वारा परिवहन किया गया मुरूम के विरूद्ध शासकीय कोष में अग्रिम रायल्टी के रूप में 6 लाख 50 रूपए डीएमएफ की राशि 1 लाख 95 हजार जमा कर दी गई है। शिकायत पर स्थल जांच निरीक्षण कर कार्यवाही की जाएगी।