Uncategorized
*पार्षद ने स्वयं घर-घर जाकर किया राशनकार्ड वितरण*

*देवकर -:* देवकर नगर पंचायत के वार्ड नं 14 के महिला पार्षद रिजवाना परवीन ने अपने वार्ड के गरीब परिवारों का राशन कार्ड बनवाकर उन्हें सरकार के योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं । व कई दिव्यांग परिवारों की भी साहायता प्रदान किया है । और अपने वार्ड नं 14 में अभी तक कई गरीब परिवारों की नवीन राशनकार्ड गरीबों को देवकर नगर पंचायत से लाभ प्रदान कराया है । और राशनकार्ड को हितग्राहियों के घर जाकर उन्हें स्वयं वितरण कर रहे हैं ।