नवयूवक गणेश उत्सव समिति के द्वारा भव्य धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो का आयोजन
दुर्ग – धार्मिक नगरी दुर्ग में प्रत्येक वर्ष की भांति प्रत्येक वार्ड में गणेश पर्व बड़े धूमधाम एवं उल्लास पूर्वक मनाया जाता है धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो के आयोजन में गंजपारा का अपना एक अलग महत्त्व है इसी उपलक्ष्य में नवयूवक गणेश उत्सव समिति चांदनी चौक गंजपारा में इस वर्ष भी 2 सितम्बर से 13 सितम्बर तक विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किया जा रहा जिसमे शहर ही नही बल्कि पुरे प्रदेश के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है
नवयूवक गणेश उत्सव समिति के संयोजक बंटी शर्मा ने बताया की गंजपारा में स्थित चांदनी चौक के राजा के नाम से प्रसिद्ध नवयूवक गणेश उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष श्री गणेश जी की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है तथा आकर्षित झाकी, स्थल सजावट, आकर्षित रंगोली एवं विशाल पंडाल बनवाया गया है इस भव्य गणेश जी की प्रतिमा प्रसिद्ध मूर्तिकार राधेश्याम चक्रधारी (ग्राम थनौद), झाकी एवं आकर्षित साज – सज्जा सनत कुमार, (दुर्ग), लाइट सजावट बुधराम निर्मलकर (दुर्ग), गणेश जी की विशाल प्रतिमा पर नक्काशी का कार्य राकेश कुमार (जबलपुर) एवं विशाल पंडाल मनोज भुतडा तथा पंडाल में विशेष रंगोली विकास भीमा (भिलाई) द्वारा बनाई गई है समिति के संयोजक ने आगे बताया की इस वर्ष गणेश पर्व 2 सितम्बर को प्रातः 10 बजे पुरे विधि विधान वा मंत्रोत्चारण आचार्य विक्रांत दुबे तथा आकास दुबे द्वारा गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कराई गई साथ ही 7 सितम्बर को संध्या 5 बजे प्रसिद्ध मण्डली द्वारा सुन्दर काण्ड का आयोजन किया गया है इसके आलावा 9 सितम्बर रात्रि 8 बजे चांदनी चौक दुर्ग में प्रसिद्ध कलाकारों शाहिद आरिफ नाइट्स (आर्केस्ट्रा) की प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही 11 सितम्बर को गंजपारा की सैकड़ो महिलाओ एवं पुरुषों द्वारा जोड़े से बैठ कर गणेश जी का महाभिषेक किया जायेगा एवं संध्या 7 बजे बाजेगाजे तथा आकर्षित आतिशबाजी के साथ गणेश जी की महाआरती की जाएगी 12 सितम्बर को प्रातः 10 बजे हवन पूजन, पूर्ण आहुति तथा आरती की जावेगी साथ ही संध्या 6 बजे चांदी चौक में महाभंडारा का आयोजन रहेगा. इसके साथ ही 13 सितम्बर दोपहर 3 बजे विशाल शोभा यात्रा के साथ गणेश विसर्जन किया जायेगा गणेश पर्व के उपलक्ष्य में 21 सितम्बर को रात्रि 8 बजे छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कलाकार गरिमा एवं स्वर्णा दिवाकर द्वारा पुरानीं गंजमंडी में अपनी कला की प्रस्तुति करेंगी.