Uncategorized

*नगर के आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में नवप्रवेशी बच्चों के प्रवेशोत्सव पर जायजा लेने स्कूल पहुंचे ज़िला कलेक्टर भोसकर विलास सन्दीपान, बच्चो ने अरपा-पैरी की धार गीत गाकर किया कार्यक्रम का आगाज*

*देवकर:-* नगर में संचालित विकासखंड के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम स्कूल आत्मानन्द विद्यालय में कल धूमधाम से प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया। जिसमे कार्यक्रम का जायजा लेने जिला कलेक्टर भोसकर विलास सन्दीपान अपने दौरे के दरमियान पहुंचे।जिस दरम्यान कार्यक्रम का आगाज छत्तीसगढ़ी गीत अरपा-पैरी के धार से शुरू की गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों, पालकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा गुलदस्ता भेंट की गई। वही जनप्रतिनिधियों को फूलों की हार से स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर की उपस्थिति में आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चो द्वारा गीत एवं कविता सुनाया गया, तो वही कलेक्टर भोसकर विलास सन्दीपान ने नवप्रवेशी बच्चो से बात की। फलस्वरूप देवकर नगर के आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्कूल के नवप्रवेशी बच्चो के प्रवेश को पर्व की तरह मनाया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों में नगर पंचायत की अध्यक्षा- जान्त्री/बिहारी साहू, विधायक प्रतिनिधि- विनोद कुंजाम, उपाध्यक्ष-अजय अग्रवाल, एल्डरमैन-रौशन अग्रवाल, सतिश ढीमर व अन्य पार्षदगणों सहित अन्य लोग शामिल रहे। वही आत्मानन्द विद्यालय के प्राचार्य अनिल डाहले व समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button