मैं हिर्दय से आभारी हूँ , आपने पिडिता आशा देवी साहू का लगातार सहयोग करते हुये
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
मैं हिर्दय से आभारी हूँ , आपने पिडिता आशा देवी साहू का लगातार सहयोग करते हुये , नरेंद्र बंजारा को अनुविभागीय अधिकारी भाठापारा , को हटाने के लिये अभियान चला कर छत्तीसगढ़ में ही नही , छत्तीसगढ़ के बाहर भी लोगो को जुबान में आ गया हैं कि ये नरेंद्र बंजारा कौन हैं , जिसे हटाया क्यो नही जा रहा है। कलेक्टर साहब ने भी नरेंद्र बंजारा को SDM बना दिया था , उसका खामियांजा कल आपको देखने को मिला , कलेक्टर डोमन सिंह का ट्रांसफर बलौदाबाजार भाटापारा से राजनांदगांव जिला हो गया हैं। आपके सहयोग से भी 07 जुलाई 2022 के पहले राजभवन का घेराव के पहले ही शासन प्रशासन ने माहौल बिगड़ने से पहले नरेंद्र बंजारा को हटवाने के लिये , माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने पत्र क्रमांक 2500 72200 8575 दिनाँक 22/06/2022 को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु माननीय सचिव महोदय जी , सामान्य प्रशासन मंत्रालय रायपुर को भेज दिया गया हैं। सूत्रों से पता लगा है कि 07 जुलाई के पहले नरेंद्र बंजारा को हटा दिया जायेगा।