छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

होटल व्यवसायी सुभाष साव द्वारा मुझे और बैकुण्ठधाम मंदिर को कर रहे है बदनाम

भिलाई। नगर निगम के पूर्व सभापति राजेन्द्र अरोरा और पूर्व पार्षद दिवाकर भारती ने हाईकोर्ट बिलासपुर के आदेश पर हुए एफआईआर के बाद सेशन कोर्ट दुर्ग से अग्रिम जमानत मिलने के बाद एक पत्रकारवार्ता लेकर बताया कि मेरे द्वारा उच्च न्यायालय में होटल व्यवसायी सुभाष साव एवं उनकी पत्नी और नगर निगम भिलाई और टाउन एंड कन्ट्री विभाग के विरूद्ध पीआईएल  हाईकोर्ट में लगाई गई थी। पीआईएल में तीनों होटल के बेसमेंट में होटल व्यवसायी द्वारा पार्किंग के स्थान पर शादी पार्टी एवं गैस सिलेंण्ड रखने का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था, और शादी व्याह की गाडिय़ां होटल के बाहर सड़कों पर खड़ी हो रही थी जिससे नेशनल हाईवे 53 में भारी जाम की स्थिति निर्मित होती थी।

उन्होनें कहा कि मेरा कार्यालय महात्मा गांधी मार्केट पॉवर हाउस में है और मेरा घर वैशाली नगर में है। मेरा आना जाना पॉवर हाउस से सुपेला तक आना जाना होता है। गत दिवस एक एम्बुलेंस के यहां फंस जाने से एक मरीज की मौत भी हो गई थी, इसी को देखते हुए मेरे द्वारा जनहित याचिका लगाई गई है। इसके पूर्व में भी मेरे द्वारा कोसानाला टोल प्लाजा, डॉ. गुरूनाथ अस्पताल, बीएम शाह अस्पताल और चंदूलाल अस्पताल के विरूद्ध जनहित याचिका लगा चुका हूं। चूंकि इन अस्पतालों को निगम एवं शासन ने यह जमीन 5 रूपये के दर पर शासन ने गरीबों की सेवा करने के लिए दी थी जिसका पालन हो रहा है। जनहित में मैं लगातार पीआईएल लगाते रहूंगा।

सुभाष साव या किसी के भी कहने पर मैं ये पीआईएल वापस नही लूंगा चाहे मुझे सुप्रीर्म कोर्ट तक का दरवाजा क्यों ना खटखटाना पडें मैं पीछे नही हटूंगां। सुभाष साव के तीनो होटलो के बेसमेंट में नियमों का पालन नही हो रहा है। नगर निगम ने भी 2014 से आज तक चुप्पी साधी है जो समझ से परे हैं। मेरे द्वारा या दिवाकर भारती द्वारा सुभाष साव से किसी भी प्रकार के लाखों रूपये की लेन देन की कोई बात नही है,

यह कोरा अफवाह मेरे और दिवाकर भारती के विरूत्र फैलायी जा रही है जबकि सुभाष साव ने बैकुण्ठधाम मंदिर मां भगवती के दान पेटी में एक लाख रूपये डाले जाने की बात संबंधी शिकायत पत्र एसपी और सुपेला थाना को दिया था जिसमें श्री साव ने उल्लेखित किया  गया  था कि मेरे द्वारा 5 लाख रूपये इनसे मांग कर ब्लेकमेल किया जा रहा है। सुभाष साव लगातार मुझपर अलग अलग लोगों से दबाव बना रहे है कि मैँ पीआईएल वापस लूं जो कि संभव नही है।

मेरे द्वारा एसपी दुर्ग को सुभाष साव से जानमाल का खतरा और झूठे मामले में फंसाये जाने की बात मैँ संबंधी शिकायत पत्र सौंपा हूं। पुलिस से अनुरोध किया है कि सुभाष व उसका परिवार मेरे विरूद्ध यदि कोई शिकायत देता है तो पहले मुझे भी अपनी बात रखने का अवसर दिया जाये। न्यायालय ने पुलिस को स्पष्ट कहा है कि इस मामले में पुलिस एफआईआर करे, जांच करें यदि मामला खात्मा या खारिज के लायक है तो उसे भी पुलिस समझे। गत 16 जून को सुपेला पुलिस ने मंदिर के दान पेटी मे ंजब पैसों को गिना तो उसमें अमित इंटरनेशनल के लिफाफ मे 51 सौ रूपये ही पुलिस को प्राप्त हुए। सीधे तौर पर मुझे व बैकुण्ठधाम मंदिर को बदनाम करने की कोशिश सुभाष साव कर रहे हैं। मां भगवती का डर भय भी उन्हें नही है।

चूकि कांग्रेस का नेता मैं हूं और वो भी है, उन्हें मेरी तरह जनता की सेवा  का काम करना चाहिए न कि मुझे ब्लेकमेलर बताने में अपना समय गंवाना चाहिए। सुभाष साव मुझे ही नही बल्कि कांग्रेस पार्टी को भी बदनाम कर रहे हैं।  शहर में चर्चा का विषय रहा है कि राजेन्द्र अरोरा ब्लेकमेलर है कहकर मुझे सुभाष साव बदनाम कर रहा है।

राजेन्द्र अरोरा पहले अपने गिरेबान में झांके-सुभाष साव
ट्राफिक पुलिस ने हमारे होटल व किसी भी वाहन पर नही की है चालानी कार्यवाही
इस मामले में होटल व्यवसायी एवं कांग्रेसी नेता सुभाष साव ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि राजेन्द्र अरोरा मेरे व्यवसाय और होटल को प्रभावित कर रहे है, किस कारण से कर रहे है, वही बेहतर बता सकते है। यातयात विभाग द्वारा नेशनल हाईवे 53 में मेरे होटल के सामने जाम की स्थिति नही की रिपोर्ट दी है और न ही ट्राफिक पुलिस ने कभी चालानी कार्यवाही नही की है। मुझे प्रताडि़त करना बंद करे। राजेन्द्र अरोरा के सारे आरोप निराधार है। मैेने ही सुपेला थाना में उनके विरूद्ध शिकायत किया था कि उनके द्वारा मुझसे 5 लाख रूपये मांगा जा रहा है। मैं अपने होटल के बेसमेंट में पूरे नियमों के तहत कार्य कर रहा हूं। शिवनाथ काम्पलेक्स सहित 37 बडे संस्थान है जिसमें बैंक है, मॉल है, मुझे ही व्यक्तिगत क्यों टारगेट और दबाव मेरे उपर ही क्यों बना रहे हैं? मेरे पास भी मामले बहुत है, समय आने पर मैं उनपर बात करूंगा। राजेन्द्र अरोरा पहले अपने गिरेबान में झांके कि वे कितने सही है और सच्चे है।

Related Articles

Back to top button