जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम का फूंका पुतला
भिलाई। छत्तीसगढ़ में कानून का राज्य नहीं जंगल राज भूपेश राज चल रहा है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की गिरफ्तारी के विरोध में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया गया।
लोकसभा अध्यक्ष विनोद गुप्ता के आदेशानुसार एवं युवा विधानसभा दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष धर्मेंद्र बंजारे एवं अनुपमा गोस्वामी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह एवं विधानसभा क्षेत्र ग्राम- पतोरा ,पाटन में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला दहन कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरकार द्वारा बदलापुर की राजनीति कर अमित जोगी की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध और प्रदर्शन किया गया। पुतला दहन में मुख्य रूप से नीलम यादव, कुंदन मधुकर, साहिल, दीपक लहरे, अनिल चतुर्वेदी, डोमेन्द्र चंद्राकर, रितेश यादव, संदीप बंजारे, सनी कुमार, राजा, ओम प्रकाश साहू, रेहान खान, शेखर बंजारे, टिकेंद्र, मुंंडुल यादव, कृष्णा लहरें, मोनू चंद्राकर, योगेश महिपाल, नरेश बांधे, श्री कोसरे, रमेश देश लहरे, नीलेश्वर साहू, भूपेंद्र साहू, दिलीप लहरे शामिल थे।