छत्तीसगढ़

गांजा तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार, जी पीएम पुलिस की कार्यवाही*

*👉गांजा तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार, जी पीएम पुलिस की कार्यवाही*

*👉एक आरोपी से 07 किलोग्राम गांजा Mexi माल वाहक आटो एवं 01 नग आईटेल कंमपनी का एंड्राईड टच फोन जब्त जुमला रकम 8,73,000 रू/-*

*👉थाना गौरेला जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही छ.ग. अपराध क्रमांक- 271/2022 धाराः- 20 (बी) NDPS*

*👉नाम आरोपी – 1. कुर्बान अली पिता बहार अली उम्र 18 वर्ष निवासी मासूमगली, वेंकटनगर रोड, थाना गौरेला, जिला गौ0पे0म0, छ0ग0*

*👉विवरण*
पुलिस अधीक्षक गौरेला- पेण्ड्रा- मरवाही श्री त्रिलोक बंसल द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिले में अभियान चलाकर मादक पदार्थ खरीदी बिक्री करने वाले लोगों के सम्बंध मेें सूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिला पुलिस को दिशा निर्देश दिया गया हैं, तथा कार्यवाही हेतु टीम गठित कर सूचना संकलन किया जा रहा है, दौरान पतासाजी के टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति बेक्सी माल ढोने वाले आटो नीले रंग का क्रमांक CG10 AX 0286 में अवैध रूप से गांजा परिवहन कर नया बस स्टेंड गौरेला की तरफ आ रहा है सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडे़गांवकर के नेतृत्व में गौरेला थाना एवं साईबर सेल के स्टाफ का टीम तैयार कर कार्यवाही करने का निर्देश दिये, टीम द्वारा वेंकटनगर रोड नया बस स्टेंड गौरेला के पास पहुंचकर घेरा बंदी कर पकडा गया एनडीपीएस एक्ट के सभी प्रावधानों का पालन करते हुए घेराबंदी किया जो वेंकटनगर की ओर से आ रही वाहन मेंक्सी माल ढोने वाला आटो क्रमांक CG10 AX 0286 को रूकवा कर उसमें बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम कुर्बान अली पिता बहार अली उम्र 18 वर्ष साकिन मासूम गली गौरेला थाना गौरेला की विधिवत् तलाशी ली गई जिनसे विधिवत् पुछंताछ करने पर MEXI माल वाहक गाड़ी क्रमांक CG 10 AX 0286 एवं उसमें ड्राइवर सीट के नीचे प्लास्टिक के बोरी में खाकी रंग के टेप से लपेटा हुआ 7 नग पैके वजन करीब 7 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती करीब 70,000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जिन्हें रिमाण्ड पर भेजा गया ।

*सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक कमलेश कुमार शेंडे थाना गौरेला, साईबर सेल के सउनि दुर्गेश राठौर, आरक्षक क्र0 112 राजेश शर्मा, आरक्षक 182 चौपाल कश्यप, थाना गौरेला के आरक्षक क्र0 34 राम कृष्ण मिश्रा, आरक्षक क्र0 53 मोहन श्याम, आरक्षक 114 सन्नी कोसले, आरक्षक 102 विजय पैकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*

Related Articles

Back to top button