पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के मिशन के साथ भिलाई संयंत्र कार्मिकों का लेह-लद्दाख मोटरबाइक अभियान
भिलाई।.भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भिलाई से लेह.लद्दाख तक मोटरबाइक अभियान को शुक्रवार 24 जून को संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने झंडा दिखाकर बाइकर्स को रवाना किया। इस अभियान में भिलाई इस्पात संयंत्र के तीन नियमित कर्मचारी और एक सेवानिवृत्त कर्मचारी सहित चार बाइक सवार है।
बाइकर्स लेह.लद्दाख जाने और वापस आने के दौरान ग्रामीण आबादी के बीच पर्यावरण बचाव और संरक्षण का संदेश फैलाएंगे। मोटरबाइक अभियान में संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल के मास्टर ऑपरेटर कम टेक्नीशियनए देवेंद्र कुमार सिंह, जल प्रबंधन विभाग के ऑपरेटरए राजेश शर्मा, मशीन शॉप.3 में वरिष्ठ तकनीशियन टेकराम साहू और स्टील मेल्टिंग शॉप.1 से मास्टर तकनीशियन के रूप में सेवानिवृत्त नवीन कुमार सिंह द्वारा भिलाई से लेह.लद्दाख और वापस भिलाई आने तक 6663 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी। यह दूरी एक महीने की अवधि में 24 जून से शुरू होकर 24 जुलाई को पूरी होगी।
अभियान के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए लोगो के साथ टी.शर्ट पहने बाइकर्स अपने साथ जल संरक्षण, वृक्षारोपण, सिंगल.यूज में आने वाले प्लास्टिक बैग द्वारा पर्यावरण के लिए खतरों के संदेशों के पोस्टर लोगों को जागरूक करने हेतु ले जा रहे हैं, जिसे वे रास्ते में आने वाले गांवों में लगाएंगे। बाइकस टीम अपने साथ बड़ी संख्या में विभिन्न पेड़ों के बीज भी ले जा रहे हैं जिन्हें वे रास्ते में बंजर क्षेत्रों में बिखेरते जायेंगे। बाइकर्स कपड़े के थैले भी लेकर जा रहे हैं जिसे उन्होंने रास्ते में पडऩे वाले ढाबों पर देने की योजना बनाई हैं।
उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्त कर्मचारी नवीन कुमार सिंह के अलावा 4 सदस्यीय टीम के तीन नियमित कर्मचारीए सभी की आयु 50 वर्ष से अधिक हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने मोटरबाइक अभियान को रवाना करते हुए उन्हें सुरक्षित यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।