Uncategorized

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना बेमेतरा जिले के 35 हितग्राहियों को मिला लाभ

*राज्य सरकार द्वारा ईलाज के लिए अधिकतम 20 लाख रुपये तक का प्रावधान*

बेमेतरा :- मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के लिए राज्य के पात्र परिवारों को अधिकतम 20 लाख रुपये तक के ईलाज की सुविधा प्रदान की जाती हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दिया कि जिला बेमेतरा से योजनांतर्गत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों जैसे-कैंसर, लिवर, किडनी, ह्ृदय संबंधित व अन्य हेतु 35 हितग्राहियों द्वारा योजना का लाभ लिया गया जिसमें से विकासखंड साजा के 11, विकासखंड बेरला के 05, विकासखंड नवागढ़ के 07 तथा विकासखंड बेमेतरा के 12 हितग्राही हैं तथा 19 हितग्राहियों योजनांतर्गत लाभ लेने हेतु प्रक्रियाधीन हैं।

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना जिले में मरीजो के लिए संजीवनी बन रही हैं। कैंसर, लिवर, किडनी, ह्ृदय संबंधित व अन्य दुर्लभ बीमारियों के लिए योजनांतर्गत भुगतान किया जाता है और जिले में अधिकतम 20 लाख तक का भुगतान मरीजो को किया गया हैं।

राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने तथा दुर्लभ बीमारियों के ईलाज में होने वाले व्यय से बचने हेतु राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का प्रारंभ किया गया हैं। प्राथमिकता व अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार योजनांतर्गत पात्र हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत सहायता राज्य व राज्य के बाहर के सभी शासकीय चिकित्सालय व पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में उपचार करने पर ही प्रदान की जायेगी।

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत उपचार हेतु सहायता के लिए आवेदन-पत्र स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट dkbssy.cg.nic.in में अथवा राज्य नोडल एजेंसी, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर में निर्धारित प्रपत्र में जमा किया जा सकता हैं। आवेदन पत्र के साथ बीमारी की समस्त जॉच रिपोर्ट, संभावित व्यय का प्राक्कलन, मरीज के आधार कार्ड की कापी इत्यादि दस्तावेज जमा किये जा सकेगे। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा व टोल फ्री नं. 104 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button