तखतपुर_ सडक दूर्घटना में सूचना मिलते ही मदद करने के लिए आगे आने वाले बिलासपुर एसपी ने गुड सेमेरिटन के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर नगर के चार युवाओं का सम्मान किया।
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर_ सडक दूर्घटना में सूचना मिलते ही मदद करने के लिए आगे आने वाले बिलासपुर एसपी ने गुड सेमेरिटन के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर नगर के चार युवाओं का सम्मान किया।
नगर सहित आसपास में सडक दूर्घटना की जानकारी मिलते ही नगर के कुछ युवाओं में मदद के लिए आगे रहते है जिसमें एल्डरमैन नट्टू जायसी, सतीश ठाकुर, नजरूद्दीन जिंदरान, हनीफ अहमद को आसपास क्षेत्र में जब भी सडक दूर्घटना की खबर मिलती है तब वे बिना देर किए, सडक दूर्घटना में घायल पडे लोगों को मदद करने पहुंच जाते है कुछ दिन पूर्व बिलासपुर मुख्य मार्ग में सडक दूर्घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल गैस कटर मशीन को लेकर एल्डरमैन नट्टू जायसी अपने साथी सतीश ठाकुर और नजरूद्दीन जिंदरान सभी अपने साधन से पहुंचे और गैस कटर की मदद से सडक दूर्घटना में घायलों को मदद पहुंचायी थी। इतना ही नही संसाधन नही होने से नजरूद्दीन जिंदरान अपने वाहन से घायलों को मदद करने में आगे रहते है ऐसे युवाओं को आज बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर की उपस्थिति में गुड सेमेंरिटन का सम्मान किया गया। घायलों की मदद करने वाले इन चारों युवाओं को पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के द्वारा विभाग के अन्य अधिकारीयेां की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।