कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष पत्रकारों से हुए रु-ब-रु*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220624-WA0085.jpg)
*बेमेतरा -:* कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा आज शुक्रवार को बेमेतरा प्रवास के दौरान न्यू सर्किट हाउस में पत्रकारों से रु-ब-रु हुए। इस दौरान उन्होने कहा कि वर्तमान समय अभी खेती-किसानी का है। बेमेतरा जिले में खाद एवं बीज का पर्याप्त भणडारण कर लिया गया है। किसान अपनी सुविधानुसार इसका उठाव कर रहे हैं। अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को खाद एवं बीज के लिए भटकना न पड़े इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। गोधन न्याय योजना के अन्तर्गत बेमेतरा जिले के 198 में 186 गौठान सक्रिय हैं जिसमें स्व-सहायता समूह इससे जूड़े हैं। मुर्गी पालन, मछली पालन, दोना-पत्तल, दाल प्रसंस्करण यूनिट आदि गतिविधियां संचालित की जा रही है। कृषण कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि यूरिया, सुरपफास्पेट, पोटास का भण्डारण किया जा चुका है। उन्होने कहा कि वर्तमान में डीएपी खाद की कमी है। प्रदेश सरकार द्वारा 8 लाख मि.टन उर्वरक की मांग की गई है। इसके बावजूद भी केन्द्र सरकार द्वारा छ.ग. को पर्याप्त आवंटन नहीं भेजा रहा है। श्री शर्मा ने यह भी कहा है कि कृषि प्रधान बेमेतरा जिले में कृषि आधारित उद्योग की काफी संभावनाएं हैं। बेमेतरा जिला चना के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। पहले जिले में सोयाबीन उत्पादन काफी तादात में होता रहा है। जिले में गन्ने का रकबा बढ़ रहा है।
बेमेतरा एक कृषि प्रधान जिला है। यहां धान के बदले अन्य फसल लेने किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस में इनपुट सबसिडी 9 हजार रुपये का प्रावधान प्रदेश सरकार द्वारा रखा गया है। सरकार द्वारा कोदो कुटकी रागी के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। बीते खरीफ सीजन के दौरान 98 लाख मि.टन धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया गया। किसानों की संख्या 15 लाख से बढ़कर 24 लाख तक पहुंच गई है। परिषद के अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि सभी गौठानों में एक एकड़ जमीन सुरक्षित रखकर आर्थिक गतिविधियां संचालित की जायेगी। प्रदेश में 13 हजार महिला स्वसहायता समूह जूड़े हैं। गोबर से पेंट भी बनाया जा रहा है। इस दौरान उन्होने भूपेश बघेल सरकार द्वारा किसानों मजदूरों के हित में किए जा रहे कार्याें की जानकारी दी। इससे किसानों के माली हालात में काफी सुधार आया है। पत्रकारवार्ता के दौरान कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेन्द्र चंद्राकर, परिषद के सदस्य पुन्नीलाल पटेल, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री बंशी लाल पटेल सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।