सरपंच पति के खिलाफ चेक बाउंस का मामला,थाने में हुई शिकायत(भरवीडीह पंचायत का मामला)

रतनपुर– बैंक खाते में पर्याप्त राशि उपलब्ध नही होने के बाद भी फ्राड करने की नीयत से भरवीडीह पंचायत के सरपंच पति द्वारा चेक जारी कर दिया गया,चेक बाउंस हो जाने पर प्रार्थी ने थाने में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है,
उपरोक्त सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भरवीडीह के सरपंच पति अरुण कश्यप ने प्रार्थी संजय कुमार को बीते मार्च माह में दस हजार रु का चेक जिसका नम्बर 482289 है जारी किया था,जब प्रार्थी ने उक्त चेक को बैंक लेजाकर भुनाना चाहा तो पता चला कि सरपंच पति अरुण के खाते में राशि जमा ही नही है,जिसकी सूचना प्रार्थी द्वारा मोबाइल से अरुण कश्यप को दिया गया,जानकारी होने के बाद भी उसने बैंक खाते में राशि जमा नही की,तथा आज जमा करता हु कल जमा करता हु कहकर बीते दो माह से प्रार्थी को घुमाया जा रहा था,जिससे तंग आकर आज प्रार्थी ने सरपंच पति अरुण कश्यप के खिलाफ आरक्षी केंद्र जाकर चेक फ्राड करने धोखाधड़ी करने की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है,
**बैंक ने किया चेक बाउंस**
पंजाब नेशनल बैंक की शाखा रतनपुर ने उक्त चेक क्रमांक 482289 को प्रार्थी द्वारा जमा करने उपरांत बाऊंस कर अपना ज्ञापन प्रार्थी को देते हुए बताया कि अरुण कश्यप के खाते क्रमांक 0470000100076265 में पर्याप्त राशि नही है,
” चेक बाउंस होने की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है,शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी,
हेमन्त सिंह(एस आई)
थाना रतनपुर