Uncategorized

*बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – खेत से चोरी गये 40 नग लोहे का एंगल सहित 04 आरोपी गिरफ़्तार*

*बेमेतरा -:* दिनांक 21.06.2022 को प्रार्थी राजेश साहू पिता रतनु साहू उम्र 32 साल साकिन कुसमी थाना बेमेतरा ने थाना हाजिर आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि गांव के कुसुम शर्मा का जोरा तालाब के पास स्थित 15 एकड खेत को रेग में लिया हूं जिसमें लोहे का एंगल गडाकर जाली तार से घेरा लगाया गया था। दिनांक 18.06.2022 को शाम 06 बजे लगभग उसने अपने रेग के खेत में काम कर वापस घर आ गया। दिनांक 19.06.2022 को सुबह 06 बजे जाकर देखा तो खेत में गडे 40 नग लोहे का एंगल नहीं था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खेत के मेढ में गडे 40 नग लोहे के एंगल कीमती लगभग 15,000 रूपये को उखाडकर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध क्र. 357/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने माल मुल्जिम पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया एवं थाना स्टाफ को अपराध विवेचना हेतु माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया। प्रकरण में माल मुल्जिम पतासाजी विवेचना के दौरान ग्रामीणो द्वारा ग्राम कुसमी बहेरा के पारधी लोगो पर संदेह करने पर पता तलाश के दौरान कुछ पारधी गांव के तालाब के पास संदिग्ध अवस्था में मिला जिन्हे पुछताछ करने पर अपना नाम कपील पारधी, किशन पारधी, संतोष पवार, राजेश सिसोदिया सभी साकिनान कुसमी बहेरा थाना व जिला बेमेतरा का होना बताया। जिसे हिरासत में लेकर उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर चारो लोग एक साथ मिलकर राजेश साहू के खेत से 40 नग लोहे के एंगल को चोरी कर चारो लोग 10 -10 एंगल अपने – अपने हिससे में बांटकर अपने – अपने घर में छिपाकर रखना बताने पर आरोपियो के द्वारा अपने घर में छिपाकर रखे 10 -10 नग लोहे का एंगल कुल 40 नग कीमती करीबन 15 हजार रूपये को निकालकर पेश करने पर जप्त कर बरामद किया गया। आरोपीगण 1. कपील पारधी पिता जानेलाल पारधी उम्र 35 साल 2. किशन पारधी पिता नंदकुमार पारधी उम्र 21 साल 3. संतोष पवार पिता महंगु पवार उम्र 40 साल 4. राजेश सिसोदिया पिता संतराम सिसोदिया उम्र 30 साल सभी साकिनान कुसमी बहेरा थाना व जिला बेमेतरा को दिनांक 22.06.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, पवन सिंह राजपूत, आरक्षक विनोद पात्रे, इंद्रजीत पांडेय, खेमलाल निषाद, फिरोज साहू, छन्नू टंडन, चुरावन पाल, एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button