*गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट की उत्पादन के संबंध में ली बैठक*
*बेमेतरा -:* कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज बुधवार को राज्य सकरार की सुराजी गांव योजना नरवा, गरवा, घुरवा अउ बारी एवं गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध मे अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने विकासखण्डवार गोबर खरीदी की जानकारी लेते हुए समय पर इसका भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने चारो विकासखण्ड के चारागाह निर्माण की स्थिति, गौठान प्रबंधन समिति गठन की जानकारी व गौठानों में पौधारोपण की जानकारी ली। कलेक्टर ने गौठान को आजीविका के ठौरएवं ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रुप में विकसित करने के निर्देश दिए। इससे स्व-सहायता समूह की आमदनी में इजाफा होगा। अधिकारियों ने बताया कि महिला समूह द्वारा दाल प्रसंस्करण इकाई, आटाचक्की, चनामूर्रा, दोना-पत्तल, आईल मिल, मछली पालन, मूर्गी पालन, मशाला यूनिट, राईस मिल, आइल मिल, पैकेजिंग मशीन आदि यूनिट स्थापित की गई है।
कलेक्टर ने वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट उत्पादन व बिक्री के संबंध मे समीक्षा की तथा मांग के अनुसार उसका विक्रय करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने चारागाह के लिए उप संचालक पशुधन विकास विभाग को नेपियर घास व बीज की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होने चारागाह मे घास के लिए ज्वार एवं बाजरा उत्पादन करने के निर्देश दिए। गौठान मे आवश्यक अभिलेख व बैलेंसशीट संधारण की स्थिति, गौठान निर्माण कुल स्वीकृत कार्य, प्रगतिरत, अप्रारंभ कार्यों की जानकारी ली। बाड़ी विकास, मछली पालन, स्वसहायता समूह के द्वारा आत्म निर्भर बनने की दिशा मे गौठान को आजीविका से जोड़ने के निर्देश दिए। ग्राम गौठान प्रबंधन समिति की सहभागिता एवं पशुओं के टीकाकरण की जानकारी ली। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, उप संचालक कृषि महादेव मानकार, कृषि महाविद्यालय ढोलिया बेमेतरा के अधिष्ठाता डॉ. के.पी. वर्मा, सहायक संचालक उद्यान हितेन्द्र मेश्राम, अनुविभागीय कृषि अधिकारी आर. के. सोलंकी, जनपद पंचायत सीईओ बेमेतरा रवि कुमार, बेरला सी.पी.मनहर, साजा कुमारी कांति धु्रव, नवागढ़ कु. प्रज्ञा यादव, उप संचालक पशुचिकित्सक डॉ. राजेन्द्र भगत एवं पशुचिकित्सक डॉ. साधना कुर्रे सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।