*बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत आबकारी एक्ट के मामले में 174 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त*
*बेमेतरा -:* पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, अति.पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 21.06.2022 को थाना नांदघाट पुलिस के जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम तेन्दुआ का अनिल वर्मा अपने घर की परछी में अवैध शराब रखकर, अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना नांदघाट स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया। जिसमें 01 प्रकरण में 01 आरोपी अनिल वर्मा पिता चतुर वर्मा उम्र 22 साल साकिन तेन्दुआ थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के कब्जे से 174 पौवा देशी प्लेन शराब (31,320ml) कीमती 13,920/- रूपये को 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, सउनि शंकर लाल सोनवानी, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक विनोद पात्रे, इंद्रजीत पात्रे, रूपेन्द्र राजपूत, हीरालाल साहू, प्रताप यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।