Uncategorized
*ग्राम पंचायत सहसपुर स्कूल में ग्राम प्रमुखों द्वारा विद्यार्थियों का गुलाल लगाक*
*देवकर/सहसपुर -:* ग्राम पंचायत सहसपुर स्कूल में ग्राम प्रमुखों द्वारा विद्यार्थियों का गुलाल लगाकर ” मिठाई से मुंह मिठा कराकर स्वागत करते हुए पुस्तक वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रमुख , गुरुजनों प्रिंसिपल यतेंद्रपाल सिंह अहिल्या बाई ठाकुर, रमाशंकर सिंह केसरिया, सत्यदीप साहू,पवन कुमार पटेल,नरेन्द्र चंद्रकार, संजय विश्वकर्मा, घनेंद्र नगपूरे, महेन्द्र कुमार सिन्हा, हरप्रीत कौर, आशा देवांगन, वर्षा लारोकरसुनीता उपाध्याय, प्रतीक गुप्ता, संगीता शर्मा, आशीष राजपूत एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे ।