गणेश उत्सव पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था पार्किंग के लिए की गई अलग व्यवस्था

भिलाई। पुलिस अधिक्षक निर्देश पर 2 सितंबर से गणेश पक्ष प्रारंभ होने से यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के प्रमुख गणेश पंण्डाल पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए योजना बनाई गई है। जिसमें यातायात पुलिस द्वारा पंडालों पर यातायात पार्किग बनाई है। एएसपी ने बताया कि खुर्सीपार मंगल भवन गणेश पंडाल में यातायात पुलिस द्वारा खुर्सीपार मंगल भवन गणेश पंडाल पर हाईवे मे चलने वाली वाहनो की रफ्तार को कम करने के लिए दोनों तरफ स्टॉपर लगाकर जिक-जैंग बनाया गया है जिससे वाहनों की रफ्तार मे कमी आयेंगी एवं हाईवे, सर्विस रोड पर किसी भी प्रकार की दुकान, ठेला, वाहन की पार्किग सक्त मना है इस पंडाल पर आने वाले श्रद्धालु गण के लिए मंगल भवन, खुर्सीपार मिनी स्टेडियम के बाजू मे खाली जगह को वाहन पार्किग बनाया गया है। खुर्सीपार व न्युखुर्सीपार की ओर से पंडाल के लिए सडक़ पार करने के लिए एक ही स्थान पर स्थान छोड़ा जावेंगा शेष डिवाईडर बंद रखा जावेगा। गणेश पंडाल के समिति के संदस्यों को भी यातायात व्यवस्था के लिए वालेंटियर बनाया गया है जिन्हे उचित प्रशिक्षण दिया गया है एवं किन-किन बातों का ध्यान रखना है यह भी बताया गया है।
इसी तरह सेक्टर 01 गणेश पंडाल , सेक्टर 02 गणेश पंडाल एंव सेक्टर 10 गणेश पंडाल के पास यातायात व्यवस्था के लिए इनके आयोंजक समितियों से भी चर्चा की गई है जिसमें इन समितियों के द्वारा वाहन पार्किग की उचित व्यवस्था न होने पर वाहनों को सडक़ के दोनों किनारें एक सिधी लाईन मे वाहन पार्क कराने का निर्देश दिया गया है एवं वाहनों की रफ्तार मे कमी लाने के लिए उचित स्थानों पर स्टॉपर के द्वारा उचित स्थानों पर जिक-जैग बनाया गया है। इन पंडालो पर यातायात पुलिस के साथ पंडाल के समिति के संदस्यों को भी यातायात व्यवस्था के लिए वालेंटियर बनाया गया है जिन्हे उचित प्रशिक्षण दिया गया है एवं किन-किन बातों का ध्यान रखना है यह भी बताया गया है।
इसी तरह दुर्ग में गंजपारा गणेश पंडाल, ग्रीन चैक गणेश पंडाल, महाराजा चैक गणेश पंडाल, फरिश्ता कॉम्पलेक्स गणेश पंडाल मे भी यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके इसकी व्यवस्था यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा की गई है। जिसमें कुल 70 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। सडक़ पर वाहन खडी न करें। ठेले सडको पर ना लगाए।