छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

यश,हितेश और आलोक ने स्वर्ण तो पांच खिलाडिय़ोंं ने जीता रजत पदक

महापौर यादव द्वारा बनवाये गये इंडोर स्टेडियम में प्रेक्टिस कर खिलाड़ी हो रहे हैं जीत की ओर अग्रसर

भिलाई। छत्तीसगढ़ स्कूल राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जहां भिलाई के पांच खिलाडिय़ों ने जमकर प्रदर्शन किया और 3 खिड़ाली गोल्ड मेडल जीत का शहर का नाम प्रदेश भर में रौशन किया है। यश, हितेश और आलोक ने अलग-अलग किलो वर्ग में खेला और अपने बेहतर प्रदर्शन से अपने प्रतिद्वदी को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। इसी प्रकार शहर के प्रवीन कुमार और जगदीश कुमार ने रजत पदक जीता है।

छत्तीसगढ़ स्कूल राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता अंडर 19 पुरुष वर्ग में मेरे 5 स्टूडेंट भाग लिए। सभी के सभी ने पूरे जोश से खेला और लगातार जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली। 5 में से तीन खिलाडिय़ोंं ने स्वर्ण पदक और दो ने रजत पदक के साथ कुल 5 पदक अर्जित किए हैं। यश केरकेट्टा ने 60 से64 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसी प्रकार हितेश कुमार ने 69से75 किलो भार वर्ग में और आलोक कुमार 75 से 81 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार प्रवीन कुमार ने 52 से 54 किलो वर्ग में रजत पदक और जगदीश कुमार ने भी 64 से 69 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता है। यह पहुंचो नगर निगम बॉक्सिंग क्लब जोहार नगर हाउसिंग बोर्ड से ही रोज जीतोड़ मेहन और अभ्यास करते हुए। खिलाडिय़ों ने कहा कि उनके पीछे इस जीत के लिए भिलाई नगर के विधायक महापौर देवेंद्र यादव का भी हाथ है। खिलाडिय़ों ने बताया कि पटरीपार क्षेत्र में खिलाडिय़ों के लिए कोई सुविधा नहीं है। खेल व अभ्यास के लिए कुछ भी नहीं था। लेकिन मेयर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव पहले मेयर व विधायक है। जिसने पटरीपर में रखने वाले युवाओं और खिलाडिय़ों के बारे में सोंचा और बहुत अच्छा पहल किया। पटरीपार में पहला इंडोर स्टेडियम बनवाया। खेल के अभ्यास और खेल के गुरू सिखाने के लिए बेस्ट टिचर की भी व्यवस्था की है। उन्ही की सार्थक पहल से वे रोज हाउसिंग बोर्ड इंडोर स्टेडियम में मुक्केबाजी का अभ्यास कर सके और जब खेल में भाग लेने का अवसर मिलता तो उन्होंने मेडल भी जीता। कोच सुरेश शहीद पंकज विक्रम अवॉर्डी,गौरव वैद्य सीनियर मुक्केबाज ने भी काफी सराहना की।

Related Articles

Back to top button