छत्तीसगढ़

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – दशरंगपुर में 50 स्वयंसेवकों की रासेयों की महिला इकाई प्रारंभ

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – दशरंगपुर में 50 स्वयंसेवकों की रासेयों की महिला इकाई प्रारंभ

स्कूल स्तर में छत्तीसगढ़ की पहली रासेयो ” महिला इकाई” दशरंगपुर में शुरू
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक में दुर्ग विश्वविद्यालय तथा छ.ग.राज्य संपर्क अधिकारी डॉ . समरेन्द्र सिंह का प्रस्ताव लाकर जताया आभार

श्रीमति दुर्गेश नंदिनी बनी प्रथम “महिला कार्यक्रम अधिकारी”

कॉलेजों में महिला इकाई–पुरुष इकाई पृथक – पृथक होते हैं , दशरंगपुर हायर सेकण्डरी स्कूल में खुली यह छत्तीसगढ़ की पहली “महिला इकाई” है । ×××××××÷÷÷÷÷÷÷+++++ हेमचंद यादव विश्वविद्यालय – दुर्ग के अंतर्गत,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- दशरंगपुर विकासखण्ड – कवर्धा, जिला- कबीरधाम में राष्ट्रीय सेवा योजना की छत्तीसगढ़ की पहली” महिला इकाई ” प्रारंभ होने का आदेश जारी हो गया। विदित हो कि राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरूआत कॉलेजों से हुई . फिर युवाओं को सेवाकार्य से जोड़ने के मकसद से , हायर सेकण्डरी स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई खोली गई । वर्तमान समय में कॉलेजों में महिला इकाई– पुरुष इकाई पृथक – पृथक दो इकाई संचालित किये जा सकते हैं , किन्तु वर्तमान परिदृश्य में हायर सेकण्डरी स्तर में केवल एक इकाई ही संचालित है । विगत वर्ष छ.ग. रासेयो के राज्य संपर्क अधिकारी व पदेन उपसचिव उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय डाॅ. समरेन्द्र सिंह कबीरधाम जिले के प्रवास पर आये थे और उन्होंने हायर सेकण्डरी स्कूल दशरंगपुर की रासेयो इकाई द्वारा , स्वास्थ्य , स्वच्छता , शिक्षा , पर्यावरण संरक्षण , वृक्षारोपण , सडक सुरक्षा , एन . एस . एस . चौक , राष्ट्रीय सेवा योजना पार्क,राष्ट्रीय सेवा योजना चौक , यूनिसेफ के कार्यक्रम , नशा उन्मूलन ,जन – जागरूकता अभियान इत्यादि क्षेत्रों में हुये कार्य को ” फील्ड पर– धरातल पर ” देखा , उसमें बालिकाओं की विशेष भागीदारी को करीब से जाना और उन्होंने उसी दिन विद्यालय की समीक्षा बैठक लेकर , “महिला इकाई” खोले जाने की घोषणा की थी । महिला इकाई खोले जाने से विद्यार्थियों , ग्रामवासियों , शिक्षक – शिक्षिकाओं में हर्ष है तथा ” योग दिवस के दिन आयोजित शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक में एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष महेश केशरी , सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी , पूर्व सरपंच- मोहन साहू ने प्रस्ताव कर , छ.ग. के राज्य संपर्क अधिकारी डॉ . समरेन्द्र सिंह , हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कार्यक्रम समन्वयक डॉ . आर.पी. अग्रवाल , कबीरधाम- बेमेतरा जिला संगठक – डॉ . के . एस . परिहार के प्रति आभार व्यक्त किया , साथ ही हायर सेकण्डरी स्कूल- दशरंगपुर की ” प्रथम महिला कार्यक्रम” अधिकारी एम.ए.- अंग्रेजी.बी.एड . योग्यताधारी श्रीमति दुर्गेश नंदिनी का बुके भेंटकर शुभकामनायें दी गई । विद्यालय के प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी , व्याख्याता ममता मिश्रा , अर्चना सोनी , हेमधर साहू , कल्पना बावनकर , बद्रीप्रसाद सोनी , तुषार सिंह राजपूत , शिक्षक आबिद रजा , व्यावसायिक शिक्षक वैभव श्रीवास , वेदप्रकाश साहू लिपिक प्रतिमा ठाकुर , सहायक हरिचंद गंधर्व ने प्रथम ” महिला कार्यक्रम अधिकारी – रासेयो ” दुर्गेश नंदिनी को बधाईयाँ दी है ।

( प्रेस विज्ञप्ति जारीकर्त्ता : – हेमधर साहू 9131334058 )

Related Articles

Back to top button