Uncategorized

*खिलोरा में किया गया स्काउट गाइड कार्यशाला सह योग शिविर का आयोजन*

*बेमेतरा-:* भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बेमेतरा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार स्काउट गाइड रोवर-रेंजर राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार कार्यशाला का आयोजन 19 से 21 जून 2022 तक शासकीय हाई स्कूल खिलोरा विकासखण्ड जिला बेमेतरा में किया गया। स्काउट गाइड रोवर-रेंजर पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण एवं योग शिविर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा इंडियन पब्लिक स्कूल बेमेतरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंडसरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलाईकुड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैजलपुर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुनरबोड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहरेंगा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठियारांका, शासकीय हाई स्कूल लावातरा, शासकीय हाई स्कूल तेंदुवा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नांदघाट, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक नवागढ़, शासकीय हाई स्कूल घूरसेना, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुटपुरा, राजीव ओपन रोवर क्रू बेमेतरा, मां भद्रकाली ओपन रेंजर टीम बेमेतरा से कुल 120 प्रतिभागी तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित हुए। जिसमें शिविर संचालक एवं प्रशिक्षक के रूप में जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट महेश कुमार साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड रजनी रेड्डी, जिला सचिव सत्यनारायण साहू, विकासखंड सचिव हिरऊ राम धु्रव, विकासखंड सचिव अमित कुमार क्षत्रिय, वरिष्ठ स्काउटर रेवाराम साहू, परमेश्वर साहू, अनुज राम साहू, वरिष्ठ गाईडर उर्मिला दिवाकर भगवंती देवांगन जलवति साहू एवम अजय दुबे राजकुमार साहू नारायण कृष्ण ममता चंद्राकर उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला संगठन आयुक्त स्काउट धनुष सिन्हा द्वारा दिया गया। जिला संघ ने शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला प्रशासन की ओर से 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन स्वामी विवेकानंद स्टेडियम बेमेतरा में किया गया जिसमें जिले के स्काउट गाइड रोवर रेंजर स्काउटर गाईडर सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button