*पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के घर के बाहर फिर हुई गाली गलौज,तीन दिन पहले गाड़ियों के साथ हुई थी तोड़फोड़ गृहमंत्री से शिकायत बेअसर*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220619-WA0085.jpg)
*पूर्व मंत्री ने गृह मंत्री से मिलकर की थी सिक्युरिटी की मांग व शिकायत,अश्लील तत्वों के हौसले बुलंद,सीएम व डीजीपी से मुलाकात कर करेंगे शिकायत*
न्यूज़ जिला बेमेतरा (कुरा)नांदघाट – छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के घर के बाहर पुनः आपराधिक तत्वों के द्वारा गाली गलौज किया गया,पुलिस के आने तक अपराधी फरार हो गयें,पुलिस कर रहीं जांच व आसपास के सीसीटीवी फुटेज तरास रहीं पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के घर के बाहर हमला और गाली गलौच का सिलसिला थमने का नाम हीं नहीं ले रहा तीन दिन पहले उनके घर के बाहर दो गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ किया गया था व मौके से लोहे के रॉड और बियर की टूटी हुई बॉटल बरामद हुई थी जिसकी एफ.आई.आर नांदघाट थाना में दर्ज कराई गई थी व पूर्व मंत्री के द्वारा बेमेतरा में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से शिकायत करते हुए अपराधियों पर दण्डात्मक कार्यवाही व सिक्युरिटी की मांग की गई थी जिसपर अमल अभी तक नहीं हो पाया और अपराधियों के हौसले इतना बुलंद की पुनः ग्राम कुरा में पहुचकर पूर्व मंत्री के घर के बाहर अश्लील गाली गलौच करने पहुंच गये जिसपर नांदघाट थाने से पुलिस को सूचना देने पर पुलिस के पहुचने से पहले ही अपराधी फरार हों गयें
*अपराधियों के हौसले बुलंद,कुछ बड़ा घटना हुआ तो जिम्मेदार कौन*
पूर्व मंत्री के द्वारा गृहमंत्री से सीधे शिकायत के बावजूद अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि तोड़फोड़ करने के बावजूद तीन दिन बाद पूर्व मंत्री के घर के बाहर गाली गलौच करने पहुंच गयें,पूर्व मंत्री के द्वारा गृहमंत्री से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की थी जिसमें अभी तक किसी प्रकार का राज्य सरकार के द्वारा कोई अमल नहीं किया गया है जिससे आप समझ सकते है कि प्रशासन कितना सुस्त है जिसके बाद पूर्व मंत्री के घर के बाहर इस तरह का घटना पुनः होना अपराधियों के हौसले को दर्शाता है,सवाल ये उठता है कि अगर पूर्व मंत्री या परिवार के किसी सदस्य को कुछ हो जाता है तो जिम्मेदार कौन होगा
जिसपर पूर्व मंत्री दयालदास बघेल से बातचीत के दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि जिले में असामाजिक तत्वों का बोलबाला है गृह मंत्री की कोई सुनता नहीं आम लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। पहले घटना की सूचना दी गई थी यदि इसको गंभीरता से लिया गया होता तो फिर असामाजिक तत्वों के द्वारा घर के सामने गाली गलौज नहीं करते बघेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व डीजीपी से मिलकर जिले की सच्चाई बताएंगे। अब पानी सिर से ऊपर हो गया हैं। अवैध शराब के कारोबार ने विधानसभा को अशांत कर दिया है।धारा 420 अपराध की जगह कारोबार हो गए हैं। अधिकारी छतम नामों से संपत्ति खरीद रहे हैं। थाने में नियुक्ति की बोली लग रही है। राज्य गठन के बाद इतना बदतर स्थिति कभी नहीं रहा। पूर्व मंत्री बघेल ने कहा कि यदि तोड़फोड़ करने वाले तक पहुंचने में बेमेतरा पुलिस असफल रहती है तो नवागढ़ में कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू करेंगे|