छत्तीसगढ़

अभिप्रेरणा कार्यक्रम के तहत पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

*👉अभिप्रेरणा कार्यक्रम के तहत पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण*

*👉पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, एवं अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम , पीड़ितों की राहत राशि संबंधी दी गई जानकारी*

*👉विषय विशेषज्ञों के द्वारा पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुआ प्रशिक्षण*

*पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* के द्वारा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में जिला पुलिस बल के मनोबल में वृद्धि एवं उनकी दक्षता में विकास हेतु अभिप्रेरणा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत जिला पुलिस के विवेचकों की विवेचना को परिष्कृत करने हेतु पुलिस कंट्रोल रूम में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा अपने विषयों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। सर्वप्रथम पीड़ितों को क्षतिपूर्ति किस प्रकार समय पर शासन से दिलवाया जा सके इस हेतु विषय विशेषज्ञ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के सुश्री दिव्या जायसवाल द्वारा पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना वर्ष दो हजार अट्ठारह एवं पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना वर्ष 2011 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके पश्चात वित्तीय विषय विशेषज्ञ परियोजना प्रशासक श्री केएन मिश्रा के द्वारा विस्तार पूर्वक अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम के तहत दिए जाने वाले क्षतिपूर्ति , विवेचना में की जाने वाली सावधानियो के सम्बंध में सभी विवेचकों को विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही उनके प्रश्नों का भी समाधान किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तिर्की, रक्षित निरीक्षक एवं सभी थाना प्रभारी व थानों के विवेचक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 40 विवेचक इस कार्यशाला से लाभान्वित हुए।
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में यहां के पुलिस बल की विवेचना एवं कार्य क्षमता में अभिवृद्धि हेतु इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जाता रहेगा।

Related Articles

Back to top button