फरसगांव नगर पंचायत में हुआ राशन कार्ड का वितरण
फरसगांव। फरसगांव नगर पंचायत मुख्यालय मे गत दिनों 15 वार्डों में तीन अलग-अलग शिविर राशन कार्ड बनाने हेतु लगाए गए थे। जिसमें से एक पासंगी में एक मंडी प्रांगण में और एक शिविर नगर पंचायत कार्यालय के सामने लगाया गया जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा के अनुरूप सभी राशन कार्ड धारियों में एकरूपता लाने के लिए राशन कार्ड का नवीनीकरण किया गया था। जिसके तहत ग्राम पंचायतों में एवं नगर पंचायतों में नोडल अधिकारी भी बनाए गए थे।
फरसगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत 59 ग्राम पंचायतों में लगभग 20000 राशन कार्ड धारियों का राशन कार्ड का नवीनीकरण ग्राम पंचायत भवनों एवं शिविरों के माध्यम से किया गया था। नवीनीकरण का कार्य 15 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक किया गया था।
आज फरसगांव नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति राज मरकाम एवं उपाध्यक्ष विजय लांडगे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शांति बाजपाई, पार्षद जनक नेताम, पवन दुग्गा, पतिराम, अगहन मंडावी, राजेश सोना, सरस गोयल नगर पंचायत कर्मचारी अशोक चौहान, प्रेमलाल पांडे की उपस्थिति में आज लगभग 40 कार्ड धारियों को कार्ड का वितरण किया गया। नगर पंचायत के 902 कार्ड धारियों को राशन कार्ड का वितरण किया जाना है। विदित हो कि नगर पंचायत में कुल 940 आवेदन नवीनीकरण हेतु प्राप्त हुए थे, जिसमें से 38 आवेदक जो गांव से पलायन कर गए हैं या तो उनकी मृत्यु हो चुकी है या तो वे अपात्र थे इनका ही कार्ड निरस्त किया गया कार्ड पाकर आज कार्डधारी काफी खुश नजर आए।