छत्तीसगढ़

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया जिला कबीरधाम

*आज भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया जिला कबीरधाम ने कार्यपालन अभियंता संभाग पंडरिया क्षेत्र में बिजली कटौती पर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें नरोत्तम साहू ने बताया कि पंडरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण व शहर में बिजली कटौती किया जा रहा है जिससे लोग अत्यधिक

 

परेशान हैं जबकि मार्च अप्रैल माह में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती किया गया है बरसात के मौसम में पहले ही बरसात में इसका पोल खुल चुका है थोड़े से हवा होने पर बिजली गुल हो रही है बार-बार बिजली ट्रिपिंग कर रही है पंडरिया के अत्यधिक गांव में अभी तक बिजली गुल है जिससे पीने की पानी की अत्यधिक समस्या हो रही है ज्ञापन देने गए कार्यालय में कोई भी कर्मचारी नहीं थे फोन पर बात करने पर उन्होंने कहा कि आज शनिवार है आज कोई वहां कर्मचारी नहीं जाएगा फिर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गेट पर ही ज्ञापन की कॉपी लटका दिए, ज्ञापन देने वाले में युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू,महामंत्री झयकुमार चंद्रवंशी, सतीश चंद्राकर ,अरविंद तिवारी ,शत्रुहन सिंह, घनश्याम साहू, कुशापाल चंद्राकर त्रिपुला साहू, अभिषेक पाठक,अमित जायसवाल, ललित पटेल,भुनेश्वर साहू,दानी साहू, मुकेश जायसवाल, दुर्जन चंद्राकर,मोहित साहू, खेमसिह साहू ,राजू चंद्रकार,संतोष चंद्राकर, लक्ष्मण साहू धनीराम साहू,उपस्थित थे*

Related Articles

Back to top button