काठमांडू के सेमिनार में शामिल हुए व्याख्याता शोलेष राठौर
*काठमांडू नेपाल में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व शासकीय एमएमआर स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा के प्रो. डॉ मनीष साव ने किया| य़ह आयोजन विलक्षण* *एक सार्थक पहल समिति रोहतक बोहल अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका व*
*इंडॊ यूरोपियन लिटरेरी डिस्कोसे यूक्रेन के संयुक्त तत्वावधान में 11 व 12 जून को किया गया. सेमीनार में शोधार्थी के रूप में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लवसरा (sakti) में पदस्थ भूगोल व्याख्याता श्री शोलेष राठौर ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया उत्कृष्ट शोध पत्र के लिए उनका सम्मान किया गया. इस सेमिनार में शोलेष राठौर, डॉ. मनीष साव( चांपा), डॉ. देवेन्द्र साहू(महासमुंद) डॉ. टीस मिर्जा (कोरबा) संतोष ताम्र(कोरबा) अरविंद खाखा (कोरबा) डॉ. ईश्वरी सूर्यवंशी (जांजगीर) डॉ. मंजूलता कश्यप (जांजगीर) , dhaneshwari पटेल(जांजगीर) , कांति अंचल (बिलासपुर) ने भी भाग लिया |*