छत्तीसगढ़

बेमेतरा नांदघाट पुलिस की कार्यवाही – जबरदस्ती वसूली करने पर नाबालिक सहित 03 धरदबोचे गये Action of Bemetara Nandghat Police – 03 arrested including minor for extortion

*बेमेतरा नांदघाट पुलिस की कार्यवाही – जबरदस्ती वसूली करने पर नाबालिक सहित 03 धरदबोचे गये…*

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर /नवागढ़/बेमेतरा/ बेमेतरा/दिनांक 12.06.2022 को प्रार्थी सत्येन्द्र निषाद ग्राम चन्द्रखुरी थाना सरगांव जिला मुंगेली ने थाना नांदघाट हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11/06/2022 को अपने लडका के साथ अपने मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 22 U 9205 मे अपने ससुराल ग्राम तुलसी से वापस अपने घर ग्राम चन्दखुरी नेशनल हाईवे 130 रायपुर बिलासपुर मार्ग से आ रहा था कि रास्ते मे ग्राम टेमरी ओवर ब्रीज के आगे एक काला रंग का पल्सर वाहन क्रमांक CG 10 AB 4689 मे सवार अज्ञात चार व्यक्तियो द्वारा इसे धोखे मे डालकर डरा कर भय दिखाने से कोई अनहोनी घटना घटने की डर से वह अपने जेब मे रखे किपैड मोबाईल एवं नगदी रकम 2400/- रूपये एवं अपने लडका के जेब मे रखे टच स्क्रीन ओप्पो कंपनी का मोबाईल को उन व्यक्तियो को दिया चारो मेरे पैसा मोबाईल लेकर अपने मोटर सायकल से रायपुर की ओर भाग गये। कि रिपोर्ट पर थाना नांदघाट में अपराध सदर धारा 384, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने माल मुल्जिम पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस एवं थाना स्टाफ को अपराध विवेचना हेतु पतासाजी में लगाया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियो का पता तलाश किया जा रहा था कि जरिये मुखबीर की सूचना मिलने पर आरोपीगण 1. गणेश प्रजापति ऊर्फ नानू 2. विजय जोगी एवं एक विधि के साथ संर्घषरत बालक से उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर उक्त तीनो ने अपने एक और अन्य साथी के साथ मिलकर जुर्म करना स्वीकार किया। और बताया कि घटना दिनांक 11.06.2022 को चारो मोटर सायकल पल्सर वाहन क्रमांक CG 10 AB 4689 में रायपुर बिलासपुर मार्ग में चलते है दारू पार्टी के लिए खर्चा निकालते है चर्चा कर रायपुर बिलासपुर मार्ग ग्राम टेमरी ओवर ब्रिज के पास चारो लोग गये फिर गणेश प्रजापति अपने साथियो को बोला कि तुम लोग यही रूको, ओवरब्रिज के पास जा रहा हूं, किसी को डराकर तुम लोगो के पास भेजुंगा, तुम लोग उसे विश्वास में लेकर उनसे रूपया पैसा मोबाईल ले लेना बोला तो वह लोगो ब्रिज के पहले खडे थे, रात्रि करीबन बजे 10 बजे एक व्यक्ति मोटर सायकल में एक लडका को बैठाकर रायपुर रोड तरफ से आया, जिसे वह ब्रिज के पास रूकवाकर प्लानिंग के मुताबिक उसे डराकर अपने साथियो के पास भेजे और वह व्यक्ति डर भय के कारण उनके साथियो के पास गये और वह व्यक्ति अपने घर गांव तक छोड दो मुझे डर लग रहा है आगे कुछ भी हो सकता है कहकर अपने पास रखे पर्स जिसमें 2400 रूपये एवं एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल व एक किपैड मोबाईल को दिया फिर वह चारो लोग भाठापारा की ओर चले गये। आरोपियो द्वारा बेईमानी पूर्वक प्राप्त 2400 रूपये में से 500-500 रूपये को आपस में बाटना और 400 रूपये को शराब पीकर खर्च करना और किपैड मोबाईल को भाठापारा जाते समय शिवनाथ नदी में फेकना बताया। आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन पल्सर वाहन क्रमांक CG 10 AB 4689, एक ओप्पो मोबाईल एवं नगदी रकम 500/- रूपये को जप्त कर बरामद किया गया। एवं प्रकरण में एक फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

आरोपीगण 1. गणेश प्रजापति ऊर्फ नानू पिता मुन्ना प्रजापति उम्र 26 साल 2. विजय जोगी पिता पंचू जोगी उम्र 36 साल दोनो साकिनान संतमाता कर्मा वार्ड भाठापारा थाना भाठापारा सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार को दिनांक 13.06.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं 01 विधि के साथ संघर्षरत् बालक को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, गोपाल ध्रुव, योगेश यादव, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, विनोद पात्रे, रूपेन्द्र राजपूत, सुनील साहू, चेतन वैष्णव, संजू नाथ योगी, हीरालाल साहू, आकाश राजपूत, प्रताप यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button