छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ममता का चयन पावर लिफ्टिंग के एशियन चैंपियनशिप में हुआ

रिसाली।ममता रजक का चयन  पावर लिफ्टिंग के एशियन चैंपियनशिप में  हुआ है।जो भारतीय टीम की तरफ से तमिल नाडु  में आयोजित खेल कूद स्पर्धा में भाग लेंगी। रिसाली निगम के युवा पार्षद धर्मेंद्र भगत व  पार्षद मनीष यादव ने ममता रजक को सहयोग राशि प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।और कहां है  की जीत कर आप छत्तीसगढ़ व रिसाली नाम को गौरवान्वित करेगी

Related Articles

Back to top button