आंधी तूफान से गिरा विशालकाय पेड़ बाल बाल बचे लोग
मुंगेली -मंगलवार की शाम तेज आंधी व पानी में मुंगेली खरीपारा में गौरा गौरी चौक में स्थित एक विशाल पेड़ एक झोपडी पर जा गिरा जिससे झोपड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया व बगल के घर में रह रहे लोग बाल-बाल बच गए
वह रह रहे लोगो का गुस्सा नगर पालिका के उपर फूटा मोहल्ले वासी का कहना है इसकी सूचना महीने भर पहले नगर पालिका में कई बार दी जा चुकी है उसके बाद भी इस विशाल सूखे पेड़ को काटने का उत्सुकता नहीं दिखाई आखिर कार वहीं हुआ तेज आंधी तूफान में विशाल पेड़ गिर गया ऊपर वाले की कृपा से किसी का जानहानी नहीं हुई अगर इस टाईप घटना घटित होती तो इसका जिम्मेदार नगर पालिका होती बात की जाए तो इस जगह की तो कुछ दिन पहले ख़बर के माध्यम से सबका संदेश न्यूज पोर्टल में बताया गया था कि पेड़ गिरने के कगार पर हे लेकिन नगर पालिका द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया आखिरकार तेज आंधी तूफान से विशाल पेड़ गिर गया इसका जिम्मेदार कोन…
आंधी तूफान से एक विशालकाय पेड़ गिर गया जहां पेड़गिरा,उसके आसपास मकान ही मकान था सबसे बड़ी बात ये है कि जिस मकान में विशाल पेड़ गिरा उस झोपडी में कोई नहीं था बड़ा हादसा होने से टल गया। मंगलवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और तेज हवाएं चलने के साथ बारिश भी होने लगी नगर के कई स्थानों पर तेज हवा से पेड़ों से लेकर टहनिया टूट कर गिर गया
को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते तेज आंधी तूफान चलने लगी