छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बिना नोटिस और जानकारी दिये बीएसपी का तोड़ूदस्ता सुबह सुबह 70 दुकानों को कर दिया नेस्तनाबूद सेक्टर दो से जेपी चौक तक के दुकानों में तोडफ़ोड़ कर हटाया

भिलाई। पिछले कुछ सालों से सेक्टर पांच चौक से लेकर जे पी चौक तक अवैध कब्जा कर धंधा करने वालों की बाढ़ सी आ गई थी लेकिन बीएसपी का तोड़ूदस्ता इसलिए कार्यवाही नही कर रहा था कि कोरोना के कारण सभी की आर्थिक स्थिति बहुत गडबडाई थी लेकिन उसके आड़ में लगतार अवैध कब्जा वाली दुकानों में लगातार बढोत्तरी हो होते जा रही थी।

इसके अलावा अब जेपी चौक से सुपेला चौक की ओर रेलवे का अण्डरब्रिज भी बनना है, इसलिए जहां निगम अपने सुपेला क्षेत्र की कब्जों को हटाने का कार्य कर रहा है, वहीं भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रवर्तन विभाग की टीम डीजीएम के के यादव  के नेतृत्व में बुधवार को सुबह सुबह  सेक्टर 2 से लेकर जे पी चौक तक दोनो ओर की लगभग 70 दुकानों को तोडफ़ोड़ कर दिये लेकिन इस तोडफ़ोड की चपेट में तोड़ू दस्ता को बताने के बाद भी वे दो दुकाने भी आ गई जहां वर्षोँ से सीजन के हिसाब से यादव गन्ना जूस नगर सेवा विभाग में हर साल राशि पटाकर दुकान लगाने का परमिशन लेता है

वहीं हर साल तरबूज की दुकान लगाने वाला विकलांग लल्लन प्रसाद भी नगर सेवा विभाग में राशि पटाकर परमिशन लेकर तरबूज बेचने का कार्य करता है। बाकी लोगों की दुकानों के साथ इनकी भी दुकानेां को बीएसपी के तोड़ूदस्ता ने तोड़ दिया और बाद में उनको कह दिये कि आप फिर से अपनी दुकान बना ले।

के के यादव के बीएसपी के प्रवर्तन विभाग में आने के बाद से ही लगातार अवैध कब्जों पर ताबडतोड़ कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में आज सेक्टर 2 और सेक्टर 6 को विभाजित करने वाली मस्जिद रोड पर दोनों ओर लगने वाले 70 अवैध दुकानों को जेसीबी चलाकर नेस्तनाबूद कर दिया गया। अलसुबह हुई इस कार्रवाई के चलते अवैध कब्जा कर दुकान सजाने वालों को विरोध का मौका नहीं मिल पाया। कार्रवाई को दुकानें सजने से पहले ही अंजाम दिया गया और संभावित विरोध का सामना करने मौके पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की गई थी।

बिना नोटिस और जानकारी दिये अचानक किये तोडफ़ोड़,हजारों का हुआ नुकसान
बीएसपी के तोड़ूदस्ता द्वारा अचानक एकदम सुबह सुबह बिना कोई नोटिस और जानकारी दिये तोड़$फोड कर दिये जिसके कारण बीएसपी प्रबंधन के प्रति यहां के लोगों में भारी आक्रोश है। इन लोगोंं का कहना है कि एक तो कोरोना और आज के इस भीषण मंहगाई में आर्थिक स्थिति अत्यधिक खराब है। बीएसपी प्रबंधन जब जब पहले दुकान जितने दिन नही लगाने कहा है

हमने दुकाने नही लगाई है, उनके आदेशों और नियमों का पालन किया है लेकिन बिना नोटिस और जानकारी दिये तोडफ़ोड की कार्यवाही अनुचित है अचानक हुए इस तोडफ़ोड़ के कारण हम लोगों को हजारों का नुकसान हुआ है। यहां के पीडि़त कुछ दुकानदारों ने बताया कि तीन महिने पहले नोटिस दिया गया था, उसके बाद कोई न ही नोटिस दिया गया और न ही कोई जानकारी दी गई। बीएसपी प्रबधंन को पहले हम लोगों का व्यवस्थापन करना चाहिए उसके बाद तोडफ़ोड़ करनी चाहिए।

दुकाने तोड़ी छोड़ दिये मंदिर
बीएसपी प्रबंधन द्वारा जेपी चौक के पास सुपेला रेलवे क्रासिंग के समीप भी दुकानों को तोडा गया लेकिन उसके बगल में पूर्व की और बन रहे मंदिर पर कोई कार्यवाही नही की गई। तीन चार साल पहले यहां एक मंदिर बना उसके निर्माण के प्रारंभिक दौर के समय बीएसपी के तोड़ूदस्ता ने तोडफ़ोड़ की थी उसके बाद यहां तोड़ूदस्ता झांकने भी नही आया और उसके बाद यहां मंदिर बन गई उसके बाद फिर उसके बगल में एक नई मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। बीएसपी प्रबंधन और उसके प्रवर्तन विभाग तथा डीजीएम के के यादव को इस बारे में भी संज्ञान लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button