छत्तीसगढ़

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ ने सौपा ज्ञापन, मांग पुरा नहीं होने पर करेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल उपप्रांताध्यक्ष- प्रमोद टंडन

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ ने सौपा ज्ञापन,
मांग पुरा नहीं होने पर करेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल
उपप्रांताध्यक्ष- प्रमोद टंडन

बिलासपुर 15/06/2022

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा कमिश्नर बिलासपुर संभाग को सौपे ज्ञापन में पटवारीयो को बिना किसी विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज कर दिया जाता है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर निलंबित कर दिया जाता है ऐसे विधि के विपरीत कार्य करने वाले नायब तहसीलदार, तहसीलदार और थानेदार को निलंबित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
राजस्व पटवारी संघ जिला जांजगीर चांपा के द्वारा दिनांक 14/02/22 को बिना किसी विभागीय जांच के पटवारी एवं अन्य शासकीय लोक सेवकों द्वारा शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान किये गए कार्यो के संबंध में सीधे कार्यवाही नहीं किये जाने के संबंध में पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ सेक्टर-19 नया रायपुर पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के द्वारा जून 2016 में आदेश जारी किया गया है संबंध में ज्ञापन भी दिया गया है, जिसमें अतिरिक्त कलेक्टर महोदय जांजगीर चांपा के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि किसी प्रकार के कार्यवाही बिना विभागीय जांच के नहीं होगी उसके बावजूद अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ के द्वारा और पंतोरा चौकी थानेदार ने नियम विरुद्ध कार्य किया गया है।

कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष ज्योतिष सर्वे, उप प्रांताध्यक्ष प्रमोद टंडन, महामंत्री राजेश वंजारी, संभागाध्यक्ष अशोक बंजारे, जिला अध्यक्ष देव कुमार कश्यप एवं सूरज प्रधान, सीताराम बंजारा, रविशंकर पांडेय, प्रशांत जायसवाल, पराग महिलाने, रमेश वैष्णव, अभिनव गिरी, ज्ञापन देने उपस्थित रहे।
नियम विरुद्ध कार्य करने वाले तत्कालीन कार्यरत नायब तहसीलदार, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी पामगढ़ के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण बिलासपुर संभाग के समस्त पटवारी जिला जांजगीर चांपा के द्वारा किये जा रहे हड़ताल के समर्थन में दिनांक 16/06/22 से अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने के लिए बाध्य हो जायेंगे जिसके जिम्मेदार समस्त शासन, प्रशासन की होगी।
राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा किये जा रहे मांग स्पष्ट है पामगढ़ तहसील सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर तहसील पामगढ़ में पदस्थ पटवारी देवेंद्र साहू को अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ के द्वारा बिना किसी विभागीय जांच के दिनांक 30/05/2022 को निलंबित किया गया जिसके पश्चात दिनांक 31/05/2022 को रात्रि 8:30 बजे पटवारी देवेंद्र साहू को पुलिस द्वारा विधि विरूद्ध ढ़ंग से सुनहरे टेंट हाउस के पास से उठाकर पंतोरा चौकी में रात भर रखा गया तथा नायब तहसीलदार और तहसीलदार के द्वारा रात्रि 10:30 एफआईआर दर्ज कराया गया और पुर्व नियोजित योजना के तहत पुलिस चौकी पंतोरा से सीधे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया और वही से जे भेज दिया गया।
राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ का कहना है ऐसा नियम विरुद्ध कार्य नहीं करना चाहिए था।
नायाब तहसीलदार, तहसीलदार पामगढ़ के द्वारा बिना किसी विभागीय जांच के अपने पद का दुरूपयोग करते हुए थाना पामगढ़ में एफआईआर दर्ज कराया गया
जिसका खुब विरोध किया गया और नायाब तहसीलदार और तहसीलदार के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण राजस्व पटवारी संघ जिला जांजगीर चांपा के द्वारा दिनांक 02/06/22 से अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जा रहा है और राजस्व से संबंधित समस्त कार्यो का बहिष्कार कर दिया गया है।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button