छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रावीण्य सूची में बनाया स्थान आईपी मिश्रा और जया मिश्रा ने दी इन छात्रों को बधाई

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा बी.कॉम. बी.सी.ए., बी.बी.ए, बी.ए.एवं एम.एस.सी कम्प्यूटर विज्ञान, एम.एस.सी. माइक्रोबायोलॉजी, एम.ए. अंग्रेजी), एम.एड. की प्रावीण्य सूची घोषित की गयी। उक्त सूची में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, भिलाई नगर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट स्थान बनाया।

घोषित प्रावीण्य सूची में बी.काम. में नेहा होतवानी ने नवम् स्थान, बी.सी.ए. में मेघा जैन में प्रथम स्थान, सबा हाफिज ने दसवां स्थान, बी.बी.ए. में फरजान खान अष्ठम् स्थान, बी.ए. में सागर साहू ने द्वितीय स्थान एवं सोनम छतिजा ने नवम् स्थान, एम.एस.सी. अंतिम कम्प्यूटर विज्ञान की छात्रा दिव्या यादव ने चतुर्थ स्थान, अन्नू कुमारी पंचम स्थान, एम.एस.सी. माइक्रोबायोलॉजी जसमीन रजा द्वितीय स्थान, संध्या जाधव पंचम स्थान, एम.ए. अंग्रेजी में सरीन साजी ने दसवां स्थान तथा एम.एड. बबीता ने सातवां स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय के गौरव को बढ़ाया।

उक्त गौरवमयी सफलता के लिए श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन श्री आई.पी. मिश्रा एवं अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा तथा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, उप प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की है। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं महाविद्यालय के अन्य सदस्यों ने भी बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button