Uncategorized

*लाखों के घोटाला के संदर्भ में पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव लाभचंद बाफना सभी खातेदारों को लेकर साजा के मुख्य स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर घेराव*

बेमेतरा:- नगर देवकर के स्टेट बैंक शाखा के अधीन चल रहे लोक सेवा केंद्र में हुए बहुचर्चित लाखों के घोटाला के संदर्भ में साजा विधानसभा के पूर्व विधायक संसदीय सचिव लाभचंद बाफना सभी खातेदारों को लेकर साजा स्थित मुख्य स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में धावा बोला।

जहां उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठकर पूरे मामले की जानकारी लिया एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।

वहीं पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने कहां यह समय राजनीति का नहीं बल्कि गरीबों को न्याय दिलाने का है, सभी राजनीतिक दल गरीबों के साथ हो।

ज्ञात हो कि नगर में स्थित लोक सेवा केंद्र द्वारा हजारों लोगों के विश्वासघात करते हुए बैंक संचालक द्वारा लाखों करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है।

जहां खातेदारों को को बेवकूफ बनाकर उनके खातों से उनकी सारी जमा पूंजी पार कर दिया गया।

 

*पुलिस प्रशासन की रही संदिग्ध कार्य प्रणाली*

 

इस पूरे घटनाक्रम का उजागर होते हैं लोग स्थानीय पुलिसकर्मी एवं स्टेट बैंक की मुख्य शाखा साजा के प्रबंधक घटना की जानकारी दी, लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह उठ रहा है वही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा प्रबंधक साजा पर प्रश्नचिन्ह लगा रही है। इतना ही नहीं सारे साक्ष्य सामने रखने के बावजूद भी पुलिस बार-बार सबूत मांगती रही।

 

पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते संचालक अपने तमाम सबूतों को लेकर आराम से फरार होने में सफल हो गया।

वही मामले की एफ आई आर दर्ज करने के लिए स्थानीय युवकों को एवं खातेदारों को भारी मशक्कत करना पडा।

क्योंकि लोक सेवा केंद्र के संचालकों के द्वारा विगत कई वर्षों से ग्राहकों को लूटा जा रहा था।

क्या स्टेट बैंक आफ इंडिया साजा को इस बात की जानकारी नहीं रही होगी।

सूत्रों की माने तो बैंक मैनेजर साजा का महीने में एक दो बार ग्राहक लोक सेवा केंद्र आना होता था।

वही बैंक अपने अधीन संचालित बैंकों का वार्षिक ऑडिट करती है ऐसे में मुख्य शाखा के अधिकारी द्वारा पूरे मामले में अपनी अनभिज्ञता जाहिर करना समझ से परे।

*एसडीएम साजा को सौपा ज्ञापन*

 

पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव लाभचंद बाफना के नेतृत्व में सभी खाताधारकों ने रकम वापसी एवं संचालकों के विरुद्ध एवं इस घोटाले में सम्मिलित सभी दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा।

जहां उपस्थित खाताधारकों को एसडीएम साजा ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

 

 *बैंक अधिकारी ने दिलाया पैसे वापसी का भरोसा*

पूरे मामले के बीच बेमेतरा से पहुंचे बैंक अधिकारी ने खाताधारकों को उनका पैसा लौटाए जाने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा की एनआईसीटी के तहत खाताधारकों का पैसा लौटाया जाएगा किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।

वही पूरे मामले की जांच कर संबंधित संचालकों के खिलाफ बैंक द्वारा एफ आई आर दर्ज करने की भी बात कही।

 

*जाए तो जाए कहा*

 

हालांकि बैंक अधिकारी की माने तो ग्राहकों का पैसा एनआईसीटी के माध्यम से हटाने की बात कही जा रही है। क्योंकि बैंक उन्हीं खातेदारों को का पैसा वापस करेगी जिन का लेखा-जोखा बैंक के पास है। वही उन तमाम खाताधारकों का क्या होगा जिनके साथ कूट रचना के तहत खाता ही नहीं खोला गया। कई खाताधारक ऐसे हैं जिनके पैसे लोक सेवा केंद्र द्वारा लिया तो गया लेकिन मुख्य ब्रांच तक पहुंचाया नहीं गया।

ऐसे में बैंक इन ग्राहकों का पैसा कैसे लौट  पाएगी सोचने वाली बात।

*जांच टीम गठन*

इस पूरे घटनाक्रम एवं घोटालों के विस्तृत जांच के लिए आज भारी हस्तक्षेप के बीच जांच टीम गठन किए जाने की बात कही ।

उक्त जांच टीम एसडीओपी बेमेतरा, टीआई साजा, सहित अन्य लोगो के नेतृत्व में होगी।

 

ग्राहकों की पाई पाई भरपाई करेगी बैंक बैंक की छबि धूमिल होने नहीं दिया जाएगा।

 

*संतोष आयाम मुख्य शाखा प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक बेमेतरा*

 

यह समय राजनीति का नहीं बल्कि गरीबों को न्याय दिलाने का है, सभी राजनीतिक दल गरीब के साथ हो।

 

*लाभचंद बाफना पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक साजा*

 

लोक सेवा केंद्र के आरोपी संचालक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है।

आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button