*पंचायत उप चुनाव के लिए नियुक्त प्रेक्षक दीप्ति गौते ने नवागढ़ का दौरा किया*

बेमेतरा:- छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा पंचायत उप चुनाव के लिए नियुक्त प्रेक्षक दीप्ति गौते (संयुक्त कलेक्टर) ने जिले के नवागढ़ विकासखण्ड का दौरा किया। आज शुक्रवार को पंचायत उप चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा (जांच) की गई। प्रेक्षक के साथ संबंधित वि.ख. के रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, प्रभारी खाद्य अधिकारी एवं लायनिंग ऑफिसर अर्चना ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव म्हस्के, निर्वाचन सुपरवाइजर संतोष नामदेव उपस्थित थे। ज्ञात हो कि पंचायत उप चुनाव के लिए अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 13 जून दोपहर 3 बजे तक है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन 13 जून अपरान्ह 3 बजे के बाद किया जाएगा। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 13 जून को प्रतीक आबंटन के तुरंत बाद किया जाएगा। मतदान (यदि आवश्यक हो) 28 जून 2022 मंगलवार प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतगणना मतदान केंद्रों पर 28 जून को मतदान समाप्ति के बाद और यदि आवश्यक हो तो तहसील, खण्ड मुख्यालय पर 29 जून अपरान्ह 3 बजे से होगा। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 जून प्रातः 09 बजे से खण्ड मुख्यालय में होगी।