खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
ख़राब खड़ी बस टकराई कार दो को आई मामूली चोट कार बुरी तरह छतिग्रस्त
भिलाई / घटना भिलाई 3 थाना क्षेत्र की है जहा बस का एक्सेल टूटने से रोड के साइड में खड़ी बस में तेज़ रफ़्तार से कार जा घुसी, घटना तक़रीबन शाम 5 बजे की बताई जा रही है, टक्कर इतनी जबरदस्त तरीके से हुई की बस का पीछे का हिस्सा और कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया, गनीमत ये रही की कार सवार दो लोगो को सिर्फ मामूली चोट आई है, जिनको उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई ! कार राजनांदगांव की बताई जा रही है जो रायपुर की ओर से राजनांदगांव की ओर जा रही थी ! जो भिलाई 3 सिरसा गेट चौक के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई ! जिसको घटना के भिलाई 3 थाना पुलिस ने क्रेन की सहायता से उठाकर थाने ला लिया है, और आगे की कार्यवाही कर रही है !